6 गेंद में 6 छक्का लगाने वाले दिग्गज बल्लेबाज करने वाले हैं दूसरी शादी, गुपचुप कर ली सगाई, सामने आई तस्वीरें
6 गेंद में 6 छक्का लगाने वाले दिग्गज बल्लेबाज करने वाले हैं दूसरी शादी! 6 Chakka Lagane wala Cricketer Karne wale Hai dusri Shadi
नई दिल्ली: 6 Chakka Lagane wala Cricketer Karne wale Hai dusri Shadi आगामी दिनों में क्रिकेट प्रेमियों को बेहद रोमांच देखने को मिलेगा, क्यों कि एशिया कप और विश्वकप जैसी दो बड़ी प्रतियोगिताएं होने वाली है। लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां 6 गेंदों में 6 छक्का जड़ने वाले दिग्गज क्रिकेटर जल्द ही शादी करने जा रहे हैं। बता दें कि ये धाकड़ बल्लेबाज पहले भी शादी कर चुका है। बताया जा रहा हे कि उन्होंने हाल ही में सगाई की है।
6 Chakka Lagane wala Cricketer Karne wale Hai dusri Shadi दरअसल एक ही ओर में 6 छक्का लगाने वाले दिग्गज क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि साउथ आफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज हर्षल गिब्स हैं। हर्षल गिब्स ने 49 साल की उम्र में जाकर अपनी जिंदगी की नई पारी की शुरुआत की है। गिब्स ने अपनी करीबी दोस्त डाना नेमेथ से पिछले महीने सगाई कर ली। इस कपल ने सगाई की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। गिब्स ने एक रोमांटिक प्रपोजल के साथ नेमेथ को दिल की बात कही। गिब्स और नेमेथ तस्वीरों में बेहद खुश नजर आ रहे थे।
Read More: G20 नेताओं की बैठकों की मेजबानी के लिए तैयार है भारत, बनकर तैयार हुआ ITPO कॉम्प्लेक्स
पहली पत्नी से हुआ तलाक
गिब्स ने इससे पहले साल 2007 में शादी की थी। उन्होंने सैंट किट्स के आइलैंड में टेनिली पोवाई से शादी की थी। यह शादी ज्यादा समय नहीं चली थी। दोनों का जल्द ही तलाक हो गया। इसके बाद गिब्स कई विवादों में रहे। वह फिक्सिंग से लेकर नशे की हालत में बल्लेबाजी करने को लेकर सुर्खियों में रहे।
कर चुके हैं सन्यास का ऐलान
गिब्स संन्यास के बाद अब कोच की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। वह कई टी20 लीग की टीमों के हेड कोच की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। वह पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स के कोच रह चुके हैं। 2019 में वह यूरो टी20 स्लैम में रोटरडैम राइनो के कोच रहे थे। वहीं लंका प्रीमियर लीग में कोलंबो किंग्स के हेड कोच की जिम्मेदारी भी निभाई।
Read More: जल चढ़ाने जा रहे कांवरिया को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौके पर एक की मौत, 3 घायल
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Facebook



