एचआईएल : हैदराबाद तूफान्स ने श्राची बंगाल टाइगर्स को 6-0 से हराया

एचआईएल : हैदराबाद तूफान्स ने श्राची बंगाल टाइगर्स को 6-0 से हराया

  •  
  • Publish Date - January 17, 2026 / 09:38 PM IST,
    Updated On - January 17, 2026 / 09:38 PM IST

भुवनेश्वर, 17 जनवरी (भाषा) हैदराबाद तूफान्स ने शनिवार को यहां श्राची बंगाल टाइगर्स पर 6-0 की शानदार जीत से पुरुषों की हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के भुवनेश्वर चरण की शुरुआत की।

हैदराबाद की टीम के लिए जाकारी वालास (दूसरे, 17वें, 30वें मिनट) और टिम ब्रांड (12वें, 39वें, 46वें मिनट) ने हैट्रिक बनाई।

हैदराबाद तूफान्स ने पहले क्वार्टर के दूसरे मिनट में ही गोल की शुरूआत कर दी। तलविंदर सिंह ने सर्कल के अंदर से वालास को पास किया जिन्होंने आसानी से गोल कर दिया।

सुखजीत सिंह ने सातवें मिनट में श्राची बंगाल टाइगर्स के लिए एक पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन टॉम ग्रामबुश की ड्रैग फ्लिक गोल से कुछ इंच दूर चली गई।

अगले ही मिनट टाइगर्स ने एक और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया और इस बार ग्रामबुश के प्रयास को हैदराबाद तूफान्स के गोलकीपर जीन पॉल डैनेबर्ग ने रोक दिया।

हैदराबाद की टीम ने अपना पहला पेनल्टी कॉर्नर 12वें मिनट में हासिल किया लेकिन अमनदीप लाकड़ा की ड्रैग फ्लिक को शुरू में रोक लिया गया था लेकिन ब्रांड ने रिबाउंड पर गोल कर बढ़त बढ़ा दी।

दूसरे क्वार्टर में भी हैदराबाद ने गोल करना जारी रखा। 16वें मिनट में वालास ने ड्रिबल करते हुए सर्कल में प्रवेश करते हुए नीचे शॉट से गोल किया।

अभिषेक ने 19वें मिनट में बंगाल टाइगर्स के लिए एक अच्छा मौका बनाया लेकिन इसे हैदराबाद तूफान्स के गोलकीपर ने रोक दिया।

पहले हाफ में 20 सेकेंड बचे थे और हैदराबाद तूफान्स ने वालास की बदौलत गोल कर दिया।

तीसरा क्वार्टर दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर के साथ शुरू हुआ। लेकिन हैदराबाद तूफान्स को अपना पांचवां गोल करने में ज्यादा समय नहीं लगा।

अर्शदीप सिंह ने 39वें मिनट में बेसलाइन के पास अपना कौशल दिखाते हुए कई डिफेंडरों को चकमा दिया और ब्रांड को पास किया जिन्होंने आसानी से इसे गोलपोस्ट में डाल दिया।

हैदराबाद तूफान्स ने चौथे क्वार्टर के पहले ही मिनट में अपना छठा गोल किया। यह गोल भी ब्रांड ने ही किया और अपनी हैट्रिक पूरी की।

भाषा नमिता मोना

मोना