हिताशी और रिद्धिमा ने स्विस लेडीज ओपनम में कट हासिल किया

हिताशी और रिद्धिमा ने स्विस लेडीज ओपनम में कट हासिल किया

  •  
  • Publish Date - September 13, 2025 / 03:06 PM IST,
    Updated On - September 13, 2025 / 03:06 PM IST

जुग (स्विट्जरलैंड), 13 सितंबर (भाषा) भारत की दो गोल्फरों रिद्धिमा दिलावड़ी और हिताशी बख्शी ने वीपी बैंक स्विस लेडीज ओपन में कट हासिल किया।

दोनों भारतीय गोल्फर 71 और 69 के कार्ड खेलकर दो अंडर 140 के कुल स्कोर से संयुक्त 23वें स्थान पर बनी हुई हैं।

अन्य भारतीयों में वाणी कपूर (74-70), स्नेहा सिंह (70-75), पिछले साल की उप विजेता त्वेसा मलिक (72-74) और प्रणवी उर्स (74-76) कट हासिल करने से चूक गईं।

भाषा

नमिता आनन्द

आनन्द