हितेश शर्मा ओडिशा एफसी से ‘लोन’ पर मुंबई सिटी एफसी से जुड़े
हितेश शर्मा ओडिशा एफसी से ‘लोन’ पर मुंबई सिटी एफसी से जुड़े
मुंबई, 19 जुलाई (भाषा) मुंबई सिटी एफसी ने आगामी 2024-25 इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) सत्र के लिए शुक्रवार को ओडिशा एफसी के मिडफील्डर हितेश शर्मा को ‘लोन’ (ऋण) पर अपनी टीम में शामिल किया।
जालंधर में जन्में हितेश ने अपना सीनियर करियर आई लीग में मुंबई एफसी के साथ शुरू किया था जिसके बाद एटलेटिको डि कोलकाता, हैदराबाद एफसी और ओडिशा एफसी के लिए खेले।
मुंबई सिटी एफसी के मुख्य कोच पेट्र क्राटकी ने एक बयान में कहा कि हितेश का विभिन्न क्लबों के साथ अनुभव उनकी टीम के लिए मददगार साबित होगा।
26 साल के हितेश आईएसएल में 81 मैच खेल चुके हैं, उन्होंने 2021-22 सत्र में हैदराबाद एफसी के साथ आईएसएल कप जीता था। उन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण 2018 में किया था।
भाषा नमिता मोना
मोना

Facebook



