स्टॉपवॉच मामले में हॉकी इंडिया ने एफआईएच को लिखा, नियम में बदलाव की मांग

स्टॉपवॉच मामले में हॉकी इंडिया ने एफआईएच को लिखा, नियम में बदलाव की मांग

  •  
  • Publish Date - August 7, 2022 / 09:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

नयी दिल्ली, सात अगस्त ( भाषा ) राष्ट्रमंडल खेलों में ‘स्टॉपवॉच विवाद’ से खफा हॉकी इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ को पत्र लिखकर नियमों में बदलाव करने और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है ।

आस्ट्रेलिया के खिलाफ राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान शूटआउट में तकनीकी अधिकारियों ने भारी भूल की और भारतीय गोलकीपर सविता ने आस्ट्रेलिया का पहला शॉट बचा लिया था लेकिन घड़ी चालू नहीं होने का हवाला देकर आस्ट्रेलिया को वह शॉट फिर से दिया गया जिस पर गोल हो गया ।

एफआईएच ने इस मामले में तुरंत माफी मांगकर समीक्षा का आदेश दिया था ।

एफआईएच सीईओ थियरी वील को लिखे पत्र में हॉकी इंडिया की मुख्य कार्यकारी एलेना नॉर्मन ने कहा ,‘‘ इससे पहले भी चैम्पियंस ट्रॉफी 2016, जूनियर महिला विश्व कप 2021 , तोक्यो ओलंपिक 2022 और अब राष्ट्रमंडल खेलों में पेनल्टी शूटआउट इसे पहले इस तरह की गलतियों से भारत को खामियाजा भुगतना पड़ा है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हम चाहते हैं कि एफआईएच इसे गंभीरता से लेकर नियमों में बदलाव करे और गलती करने वाले तकनीकी अधिकारियों को दंडित करे ।’’

भाषा

मोना नमिता

नमिता