एटीके मोहन बागान से जुड़े ह्यूगो बोमौस

एटीके मोहन बागान से जुड़े ह्यूगो बोमौस

एटीके मोहन बागान से जुड़े ह्यूगो बोमौस
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: July 8, 2021 11:03 am IST

कोलकाता, आठ जुलाई (भाषा) एटीके मोहन बागान (एटीकेएमबी) ने गुरुवार को फ्रांस के स्टार मिडफील्डर ह्यूगो बोमौस के साथ अनुबंध की घोषणा करके इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी सत्र से पहले अपने आक्रमण को मजबूती प्रदान की है।

इस 25 वर्षीय फुटबॉलर ने पिछले सत्र में मुंबई सिटी एफसी को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभायी थी। उन्होंने तीन गोल करने के अलावा सात गोल करने में मदद की थी।

एटीके मोहन बागान की मध्य पंक्ति में वह लिस्टन कोलासो और जॉनी कौको जैसे खिलाड़ियों के साथ नजर आएंगे।

 ⁠

बोमौस ने एटीके मोहन बागान द्वारा जारी बयान में कहा, ‘‘मैंने सुना है कि साल्टलेक स्टेडियम में हजारों प्रशंसकों के सामने खेलने अनुभव अलग होता है। मैं टीम को खिताब दिलाने के लिये बेताब हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जिस क्लब के लिये भी खेला मैंने उसे सफलता दिलायी। मेरा लक्ष्य एएफसी कप और इंडियन सुपर लीग जीतना है। ’’

भाषा

पंत नमिता

नमिता


लेखक के बारे में