भुवनेश्वर, 20 जनवरी (भाषा) हैदराबाद तूफांस ने पुरूष हीरो हॉकी इंडिया लीग के अपने आखिरी लीग मैच में मंगलवार को एचआईएल जीसी को 3 . 2 से हराया ।
हैदराबाद के लिये जाकारी वालास (छठा मिनट), अमनदीप लाकड़ा (आठवां मिनट) और शिलानंद लाकड़ा (27वां मिनट) ने गोल किये जबकि एचआईएल जीसी के लिये दोनों गोल केन रसेल (आठवां और 31वां मिनट) ने दागे ।
इस जीत के साथ तूफांस तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि एचआईएल जीसी चौथे स्थान पर है ।
भाषा
मोना
मोना