आईलीग फुटबॉल: रीयल कश्मीर और मोहम्मडन स्पोर्टिंग की जीत |

आईलीग फुटबॉल: रीयल कश्मीर और मोहम्मडन स्पोर्टिंग की जीत

आईलीग फुटबॉल: रीयल कश्मीर और मोहम्मडन स्पोर्टिंग की जीत

: , March 11, 2023 / 10:40 PM IST

नयी दिल्ली, 11 मार्च (भाषा) रीयल कश्मीर ने आई लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में शनिवार को सत्र के अपने आखिरी मुकाबले में राजस्थान यूनाइटेड पर 1-0 की जीत के साथ पांचवां स्थान सुनिश्चित किया तो वही मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने सुदेवा दिल्ली पर 5-2 की प्रभावशाली जीत दर्ज की।

अर्नेस्ट बोटेंग ने सातवें मिनट में गोलकर रीयल कश्मीर को आगे कर दिया। टीम मैच के आखिर तक इस बढ़त को बनाये रखने में सफल रही।

टीम अब सुपर कप के क्वालीफायर में तालिका में छठे स्थान पर काबिज चर्चिल ब्रदर्स का सामना करेगी। चर्चिल ब्रदर्स ने नेरोका को 1-0 से हराया।

नाइजीरिया के खिलाड़ी अबिओला दौदा के हैट्रिक गोल से मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने सुदेवा दिल्ली को 5-2 से शिकस्त दी।

एक अन्य मैच में आईजोल एफसी को मुंबई केंकरे एफसी ने 2-2 की बराबरी पर रोका। इस ड्रॉ मुकाबले के बाद आईजोल एफसी की टीम सातवें स्थान पर रही।

मोहम्मडन स्पोर्टिेंग ने आठवें, राजस्थान एफसी ने नौवें, नेरेका ने 10वें जबकि केंकरे ने 11वें और सुदेवा ने 12वें स्थान के साथ अपना अभियान खत्म किया।

भाषा

आनन्द आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)