अगले साल आईपीएल में जरूर लौटूंगा : एबी डिविलियर्स

अगले साल आईपीएल में जरूर लौटूंगा : एबी डिविलियर्स

अगले साल आईपीएल में जरूर लौटूंगा : एबी डिविलियर्स
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: May 24, 2022 2:31 pm IST

जोहानिसबर्ग, 24 मई ( भाषा ) दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने कहा कि वह अगले साल रॉयल चैलेंजर्स टीम के साथ किसी ना किसी रूप में आईपीएल में जरूर लौटेंगे ।

डिविलियर्स आरसीबी का अभिन्न अंग रहे हैं । उन्होंने पिछले साल क्रिकेट के तमाम प्रारूपों को अलविदा कह दिया ।

आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस महीने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि डिविलियर्स अगले साल किसी नयी भूमिका में आरसीबी के साथ होंगे ।

 ⁠

डिविलियर्स ने वीयू स्पोर्ट से कहा ,‘‘ मुझे खुशी है कि विराट ने इसकी पुष्टि कर दी । ईमानदारी से कहूं तो अभी कुछ तय नहीं किया है । मैं अगले साल आईपीएल में जरूर लौटूंगा । किस भूमिका में यह नहीं पता लेकिन मुझे उसकी कमी महसूस हो रही है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ सुना है कि कुछ मैच बेंगलोर में हो सकते हैं ।मैं अपने दूसरे घर लौटना चाहूंगा और फिर से खचाखच भरे चिन्नास्वामी स्टेडियम को देखना चाहूंगा । मुझे वापसी का इंतजार है ।’’

डिविलियर्स ने आरसीबी के लिये 39 . 71 की औसत से तीन शतक और 40 अर्धशतक समेत 5162 रन बनाये हैं ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में