ICC Champions Trophy 2025: भारत की खराब फील्डिंग.. बांग्लादेश ने दिया 229 रनों का लक्ष्य, शमी ने 5 तो हर्षित ने झटके 3 विकेट
अब भारत की बल्लेबाजी पर सभी की नजरें रहेंगी, क्या वे इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर पाएंगे या बांग्लादेशी गेंदबाज मुकाबला रोमांचक बना देंगे?
Bangladesh gave a target of 229 runs to Team India || Image- ESPN Cricinfo
- शमी की घातक गेंदबाजी से बांग्लादेश 228 रन पर सिमटा, तौहीद हृदोय का शतक
- भारतीय गेंदबाजों की शानदार शुरुआत, शुरुआती 35 रनों में बांग्लादेश के 5 विकेट गिरे
- भारत बनाम बांग्लादेश: खराब फील्डिंग के बावजूद शतकीय साझेदारी ने बचाई बांग्लादेश की लाज
Bangladesh gave a target of 229 runs to Team India: दुबई: दुबई में खेले गए आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में भारत का सामना बांग्लादेश से हुआ। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और बांग्लादेश को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही मैच पर पकड़ बनाई और महज 35 रनों के भीतर बांग्लादेश के 5 अहम विकेट गिरा दिए।
Read More: मुंबई के पूर्व क्रिकेटर और मुख्य चयनकर्ता मिलिंद रेगे का अंतिम संस्कार किया गया
हालांकि, खराब फील्डिंग और दो महत्वपूर्ण कैच छोड़ने का फायदा उठाते हुए बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने जोरदार वापसी की। छठे विकेट के लिए एक शतकीय साझेदारी हुई, जिसने बांग्लादेश को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। तौहीद हृदोय ने शानदार शतक (100 रन) जमाया, जबकि जाकर अली ने 68 रनों की अहम पारी खेली।
भारतीय गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन
Bangladesh gave a target of 229 runs to Team India: भारत की ओर से गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके, हर्षित राणा ने 3 विकेट चटकाए, जबकि अक्षर पटेल ने 2 विकेट लेकर बांग्लादेश की पारी को 228 रनों पर समेटने में मदद की।
Read Also: भारत के खिलाफ मैच से पहले फखर जमां बाहर, इमाम उल हक पाकिस्तान की टीम में शामिल
अब भारत की बल्लेबाजी पर सभी की नजरें रहेंगी, क्या वे इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर पाएंगे या बांग्लादेशी गेंदबाज मुकाबला रोमांचक बना देंगे?
From 35-5 to 228 all out 🇧🇩
Bangladesh do well to rebuild after a nightmare start – will it stop India though?
SCORECARD ▶️ https://t.co/dn8S3fNNou #BANvIND pic.twitter.com/njzwzOUzpL
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 20, 2025

Facebook



