ICC Champions Trophy 2025: टीम इंडिया की जीत से शुरुआत.. पहले मुकाबले में बांग्लादेश को दी 6 विकेट से मात, गिल ने जड़ा शतक

भारतीय बल्लेबाजों ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया और टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया। अब भारत का अगला मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान के साथ होगा। दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजर इस हाईवोल्टेज मुकाबले पर होगी।

ICC Champions Trophy 2025: टीम इंडिया की जीत से शुरुआत.. पहले मुकाबले में बांग्लादेश को दी 6 विकेट से मात, गिल ने जड़ा शतक

India beat Bangladesh by 6 wickets || Image- ESPN

Modified Date: February 20, 2025 / 10:05 pm IST
Published Date: February 20, 2025 9:56 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शमी का कहर, गिल का शतक: भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया
  • फील्डिंग रही कमजोर, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने आसान जीत के साथ अभियान शुरू किया
  • पाकिस्तान से अगली टक्कर 23 फरवरी को, हाईवोल्टेज मुकाबले पर रहेगी सबकी नजर

India beat Bangladesh by 6 wickets: दुबई: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। पहले मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर मजबूत जीत दर्ज की। शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया, जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 41 रनों की अहम पारी खेली।

Read More: मुंबई के पूर्व क्रिकेटर और मुख्य चयनकर्ता मिलिंद रेगे का अंतिम संस्कार किया गया

शमी का कहर, लेकिन फील्डिंग रही कमजोर

टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए, हर्षित राणा ने 3 और अक्षर पटेल ने 2 विकेट लिए। हालांकि, भारतीय टीम की फील्डिंग उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। खराब फील्डिंग और छोड़े गए कैचों की वजह से बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने बड़ी साझेदारी की। तौहीद हृदॉय ने शानदार शतक जमाया, जिससे बांग्लादेश ने भारत को 229 रनों का लक्ष्य दिया।

 ⁠

Read Also: भारत के खिलाफ मैच से पहले फखर जमां बाहर, इमाम उल हक पाकिस्तान की टीम में शामिल

India beat Bangladesh by 6 wickets: भारतीय बल्लेबाजों ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया और टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया। अब भारत का अगला मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान के साथ होगा। दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजर इस हाईवोल्टेज मुकाबले पर होगी।

यहां Click कर देखें पूरा स्कोर


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown