ICC Champions Trophy 2025: हार से टूटा कप्तान का दिल!.. चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर होते ही ODI-T20 टीम के कप्तानी दिया इस्तीफा

इंग्लैंड को अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इंग्लिश टीम 351 रनों के लक्ष्य का बचाव करने में असफल रही और हार गई। इस हार ने इंग्लैंड को दबाव में ला दिया था और टूर्नामेंट में बने रहने के लिए अफगानिस्तान को हराना उनके लिए बेहद जरूरी था।

ICC Champions Trophy 2025: हार से टूटा कप्तान का दिल!.. चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर होते ही ODI-T20 टीम के कप्तानी दिया इस्तीफा

Jos Buttler resigned as captain of England team || Image- ESPN Cricket

Modified Date: February 28, 2025 / 08:08 pm IST
Published Date: February 28, 2025 8:07 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बटलर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद दिया कप्तानी से इस्तीफा
  • अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रनों से हराकर टूर्नामेंट से किया था बाहर, बटलर की कप्तानी पर उठे थे सवाल
  • पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने दिया था सुझाव, कप्तानी छोड़कर अपने बल्लेबाजी फॉर्म पर दें ध्यान

Jos Buttler resigned as captain of England team: लंदन: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते टीम के कप्तान जॉस बटलर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इंग्लैंड, जिसे टूर्नामेंट का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, अपने शुरुआती दोनों मुकाबले हारने के बाद ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। खासकर, अफगानिस्तान जैसी उभरती हुई टीम के खिलाफ हार ने इंग्लिश टीम को बड़ा झटका दिया। इसी के चलते, बटलर ने अपनी कप्तानी छोड़ने का फैसला किया।

Read More: हर्ष दुबे ने रचा इतिहास, विदर्भ ने रणजी फाइनल की पहली पारी में केरल पर बनाई बढ़त

अफगानिस्तान के खिलाफ हार बनी वजह

रावलपिंडी में खेले गए लीग मुकाबले में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 326 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में, इंग्लैंड की टीम पूरे 50 ओवर खेलने के बावजूद 317 रन ही बना सकी और 8 रनों से हार गई। यह हार उनके लिए टूर्नामेंट से बाहर होने की अंतिम मुहर साबित हुई।

 ⁠

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी हुई थी हार

इससे पहले, इंग्लैंड को अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इंग्लिश टीम 351 रनों के लक्ष्य का बचाव करने में असफल रही और हार गई। इस हार ने इंग्लैंड को दबाव में ला दिया था और टूर्नामेंट में बने रहने के लिए अफगानिस्तान को हराना उनके लिए बेहद जरूरी था। लेकिन इस मुकाबले में भी टीम असफल रही, जिसके बाद कप्तान बटलर ने पद छोड़ने का फैसला लिया।

Read Also: दिल्ली कैपिटल्स का मुंबई इंडियंस के खिलाफ गेंदबाजी का फैसला

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के भविष्य पर सवाल

इंग्लैंड का इस तरह टूर्नामेंट से बाहर होना क्रिकेट जगत के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। अब देखना होगा कि इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड नए कप्तान के रूप में किसे चुनता है और टीम अपनी कमजोरियों को कैसे सुधारती है।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown