ICC Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पहले मुकाबले में ही रौंदा.. 60 रनो के बड़े अंतर से हारा मेजबान, देखें स्कोरकार्ड
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। कप्तान बाबर आज़म ने धीमी बल्लेबाजी करते हुए 90 गेंदों पर 64 रन बनाए।
New Zealand beat Pakistan by 60 runs || Image- ESPN Cricinfo
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से हराकर शानदार शुरुआत की
- विल यंग-टॉम लैथम के शतकों से न्यूजीलैंड का दमदार स्कोर, पाकिस्तान की हार
- बाबर आज़म की धीमी पारी बेअसर, पाकिस्तान 269 रन पर सिमटा, न्यूजीलैंड विजयी
New Zealand beat Pakistan by 60 runs: कराची: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के उद्घाटन मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा, जहां न्यूजीलैंड ने 60 रनों से शानदार जीत दर्ज की।
Read More: नवगिरे के अर्धशतक से यूपी वारियर्स के सात विकेट पर 166 रन
ICC Champions Trophy 2025 Updates
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवरों में 321 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। न्यूजीलैंड की ओर से विल यंग और टॉम लैथम ने शानदार शतक जड़ा, जबकि ग्लेन फिलिप्स ने भी अर्धशतक बनाया।
New Zealand beat Pakistan by 60 runs: लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। कप्तान बाबर आज़म ने धीमी बल्लेबाजी करते हुए 90 गेंदों पर 64 रन बनाए। सलमान आगा ने 42 रन और खुर्शीद शाह ने 69 रन की पारी खेली, लेकिन ये सभी पारियां टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी साबित हुईं। पाकिस्तान की पूरी टीम 48वें ओवर में 269 रन पर ऑलआउट हो गई, और न्यूजीलैंड ने 60 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
यहाँ Click कर देखें पूरा स्कोरकार्ड
Clinical New Zealand down Pakistan in #ChampionsTrophy 2025 opener 👏#PAKvNZ 📝: https://t.co/E5MS83KLLA pic.twitter.com/JpcqY5664Q
— ICC (@ICC) February 19, 2025

Facebook



