ICC Hall Of Fame: वर्ल्ड कप 2023 के बीच ICC ने किया बड़ा ऐलान, दो भारतीय दिग्गजों को दिया गया सबसे बड़ा सम्मान

ICC Hall Of Fame: वर्ल्ड कप 2023 की विनर टीम अब सिर्फ तीन मैच दूर है। इस बीच ICC ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है।

Modified Date: November 13, 2023 / 03:54 pm IST
Published Date: November 13, 2023 3:54 pm IST

नई दिल्ली : ICC Hall Of Fame:  वर्ल्ड कप 2023 की विनर टीम अब सिर्फ तीन मैच दूर है। इस बीच ICC ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। दो भारतीय खिलाड़ियों को सबसे बड़े सम्मान से नवाजा गया है। दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने हॉल ऑफ फेम में तीन दिग्गज पूर्व खिलाड़ियों को शामिल किया है। इसमें दो भारतीय खिलाड़ी हैं। एक महिला और एक पुरुष। वहीं, श्रीलंका के एक दिग्गज क्रिकेटर को भी शामिल किया गया है। बता दें कि इस लिस्ट में पहले भी कई भारतीय खिलाड़ी शामिल हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें : Devendra Tomar video viral: कृषि मंत्री के बेटे का एक और वीडियो वायरल, AICC प्रवक्ता ने मोदी-शिवराज पर उठाए सवाल 

इस भारतीय क्रिकेटर को मिला बड़ा सम्मान

ICC Hall Of Fame: टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को ICC हॉल ऑफ फेम सम्मान दिया है। उनके करियर की शानदार उपलब्धियों के लिए इस सम्मान से नवाजा गया है. सहवाग ने अपने दौर में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 1999 से 2013 के बीच भारत के लिए 23 टेस्ट शतक लगाए थे। उन्होंने 2008 में चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 319 रन की पारी खेली। वहीं, 104 टेस्ट में 8586 रन बनाए और 40 विकेट भी लिए। वनडे में 251 मैच खेलकर उन्होंने 8273 रन बनाए, जिसमें इंदौर में 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रन की पारी शामिल है। इसके अलावा उन्होंने 96 विकेट भी लिए। इसके अलावा 19 टी20 मैचों में 394 रन बनाए। सहवाग ने कहा सम्मान मिलने पर कहा, ‘मैं आईसीसी और जूरी को इस सम्मान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।’

 ⁠

यह भी पढ़ें : MP Assembly Election 2023 : कांग्रेस नेता को मिली जान से मारने की धमकी, बीजेपी प्रत्याशी के भाई पर लगाया ये आरोप 

पहली बार इंडियन महिला क्रिकेटर हॉल ऑफ फेम किया गया शामिल

ICC Hall Of Fame: पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी को ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। इसके साथ ही वह आईसीसी हाल आफ फेम में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं। एडुल्जी भारतीय महिला टीम की कप्तान रही और बाद में क्रिकेट प्रशासक भी बनी। इस सम्मान के बाद डायना एडुल्जी ने आईसीसी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनना सम्मान की बात है।’ बता दें कि उन्होंने 1976 से 1993 के बीच भारत के लिये 54 मैच खेले और 100 से अधिक विकेट लिए। उन्होंने 20 टेस्ट में 404 रन बनाए और 63 विकेट भी लिए। इसके अलावा 34 वनडे में 211 रन बनाए और 46 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें : Amit Shah Visit Vidisha : विदिशा में गरजे अमित शाह..! दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर कर दी आरोपों की बौछार, शिवराज सरकार की गिनाईं उपलब्धियां..

श्रीलंका के इस दिग्गज को किया गया शामिल

ICC Hall Of Fame: श्रीलंका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अरविंद डिसिल्वा को भी यह सम्मान मिला है। डिसिल्वा श्रीलंका की वर्ल्ड कप 1996 जीत में अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी रहे थे। 19 साल लंबे इंटरनेशनल करियर में उन्होंने 93 टेस्ट खेलकर 6361 रन बनाए थे। वहीं, वनडे के आंकड़े देखें तो उन्होंने 308 वनडे में 9284 रन बनाए. इसके अलावा 106 विकेट लेने में भी कामयाब रहे थे।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.