विश्व कप विवाद को सुलझाने के लिये बांग्लादेश जायेंगे आईसीसी अधिकारी

विश्व कप विवाद को सुलझाने के लिये बांग्लादेश जायेंगे आईसीसी अधिकारी

  •  
  • Publish Date - January 16, 2026 / 06:49 PM IST,
    Updated On - January 16, 2026 / 06:49 PM IST

दुबई, 16 जनवरी (भाषा) भारत में अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप में बांग्लादेश की भागीदारी को लेकर गतिरोध को खत्म करने के लिये आईसीसी का दो सदस्यीय दल शनिवार को ढाका जायेगा ।

आईसीसी पहले ही संकेत दे चुकी है कि बांग्लादेश के मैच अन्यत्र आयोजित करा पाना संभव नहीं है । आईसीसी का दल सुरक्षा को लेकर बांग्लादेश की आशंकाओं को दूर करने की कोशिश करेगा ।

बांग्लादेश आईसीसी से लगातार अनुरोध कर रहा है कि सुरक्षा कारणों से कोलकाता और मुंबई में होने वाले उसके मैच भारत के बाहर आयोजित कराये जायें ।

बीसीसीआई के निर्देश पर बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान का कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ आईपीएल करार रद्द किये जाने के बाद से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने यह मांग उठाई है ।

एक जानकार सूत्र ने बताया ,‘‘ इस समय यही सूचना (आईसीसी अधिकारियों का ढाका दौरा) मिली है । बातचीत चल रही है और मामले का हल निकालने के सभी संभावित तरीकों पर बात होगी । उम्मीद है कि बांग्लादेश सरकार के अधिकारी भी बातचीत में शामिल होंगे ।’’

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में एक वीडियो कांफ्रेंस में आईसीसी को अपनी चिंताओं से अवगत कराया है, खासकर मुंबई में खेलने को लेकर ।

बांग्लादेश को 17 फरवरी को वानखेड़े स्टेडियम पर नेपाल से खेलना है ।

बोर्ड ने आईसीसी से कहा कि मुंबई में कुछ भारतीय राजनेताओं के बयान उसके खिलाड़ियों की सुरक्षा को खतरे की तरह माने जा रहे हैं ।

बीसीबी सूत्र ने संकेत दिया कि बांग्लादेश के मैच दक्षिण भारत के किसी शहर या श्रीलंका में कराये जाने पर विचार हो सकता है । समझा जाता है कि आईसीसी का मानना है कि मैचों को स्थानांतरित करने का दमदार कारण चाहिये लिहाजा काल्पनिक परिदृश्य नहीं देखा जा सकता।

इस बीच आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई के प्रमुख एंड्रयू एफग्रेव भी ढाका पहुंच रहे हैं जो मैच फिक्सिंग में कथित भागीदारी के लिये नौ स्थानीय खिलाड़ियों को बीसीबी द्वारा निलंबित किये जाने की घटना की समीक्षा करेंगे ।

भाषा मोना नमिता

नमिता