टी20 विश्व कप को लेकर ईडन गार्डन्स की सुविधाओं से आईसीसी ‘संतुष्ट’

टी20 विश्व कप को लेकर ईडन गार्डन्स की सुविधाओं से आईसीसी ‘संतुष्ट’

टी20 विश्व कप को लेकर ईडन गार्डन्स की सुविधाओं से आईसीसी ‘संतुष्ट’
Modified Date: January 22, 2026 / 09:33 pm IST
Published Date: January 22, 2026 9:33 pm IST

कोलकाता, 22 जनवरी (भाषा) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बृहस्पतिवार को भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में सात फरवरी से होने वाले पुरुष टी20 विश्व कप से पहले प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स की सुविधाओं पर “संतोष” व्यक्त किया।

आईसीसी और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की एक संयुक्त निरीक्षण टीम ने स्टेडियम का दौरा किया और मैदान, कॉरपोरेट बॉक्स तथा अन्य सुविधाओं सहित बुनियादी ढांचे की समीक्षा की।

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘ आईसीसी टीम ने ऐतिहासिक मैदान, कॉरपोरेट बॉक्स और स्टेडियम की सभी सुविधाओं का जायजा लिया और संतोष व्यक्त किया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संस्था ने कहा कि वह एक सफल विश्व कप की मेजबानी को लेकर उत्सुक है।”

ईडन गार्डन्स में ग्रुप चरण के पांच मैच खेले जाने हैं, जिनमें उद्घाटन दिवस के तीन मुकाबलों में से एक भी शामिल है। इसके अलावा सुपर आठ चारण का एक मैच खेला जाना है। अगर पाकिस्तान अंतिम चार में जगह नहीं बनाता है तो यहां एक सेमीफाइनल भी खेला जाएगा।

ग्रुप मुकाबलों में ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के तीन मैच प्रस्तावित हैं, हालांकि उनकी भागीदारी को लेकर अभी अनिश्चितता बनी हुई है।

राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों के साथ बैठक के बाद बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने कहा कि आईसीसी का आकलन उन्हें स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत की यात्रा को लेकर अनिच्छा भी जताई।

आईसीसी ने हालांकि बांग्लादेश के मैचों को श्रीलंका में कराये जाने की मांग को ठुकरा दिया है।

बांग्लादेश अगर टूर्नामेंट से हटता है, तो रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड उसकी जगह लेने वाली अगली टीम होगी।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में