ICC World Cup 2023 IND Vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। विराट कोहली ने सिक्स के साथ अपना शतक भी पूरा किया। यह वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 48वां शतक है। केएल राहुल 34 रन बनाकर नाबाद रहे। कोहली ने नाबाद 103 रन बनाए।
India vs Bangladesh Live Score Updates 2023 World Cup: भारत और बांग्लादेश के बीच आज वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कार्यवाहक कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश टीम ने 50 ओवर के खेल में 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए। बांग्लादेश टीम की तरफ से लिटन दास ने सबसे ज्यादा 66 रन की पारी खेली। उनके अलावा तानजिद ने 51 रन बनाए। वहीं, मुश्फिकुर रहीम ने 38 रन महमूदुल्लाह ने 46 रन बनाए।
भारतीय टीम को विश्व कप 2023 में लगातार चौथी जीत के लिए 257 रन का टारगेट मिला है।
अगर बात करें दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो वनडे क्रिकेट में भारत और बांग्लादेश के बीच कुल 40 मैच खेले गए है, जिसमें भारत ने 31 मैचों में जीत हासिल की है, वहीं, बांग्लादेश को 8 मैचों में जीत मिली है। जबकि, एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका था।
read more: अदालत ने कौशल विकास घोटाला मामले में चंद्रबाबू नायडू की जमानत अर्जी पर सुनवायी स्थगित की