कोलकाता, 14 दिसंबर (भाषा) मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने तीर्थांकर सरकार के पेनल्टी पर किये गये गोल की मदद से सोमवार को यहां गोकुलम केरल को 1-0 से हराकर 123वीं आईएफए शील्ड फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उसका मुकाबला रीयल कश्मीर एफसी से होगा।
कल्याणी स्टेडियम में खेले गये मैच में मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने शुरू से अच्छा खेल दिखाया। उसे आठवें मिनट में ही पेनल्टी मिली जिसे सरकार ने गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की।
गोकुलम के दीपक देवरानी को 76वें मिनट और गोलकीपर उबैद को 82वें मिनट में लाल कार्ड दिखाकर बाहर कर दिया गया। इस तरह से आखिरी क्षणों में उसकी टीम को नौ खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा।
एक अन्य क्वार्टर फाइनल में रीयल कश्मीर ने सदर्न समिति को 1-0 से हराया। उसकी तरफ से एकमात्र गोल 22वें मिनट में दानिश फारूख ने किया।
दूसरा सेमीफाइनल यूनाईटेड स्पोर्ट्स क्लब और जार्ज टेलीग्राफ स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला जाएगा।
भाषा
पंत आनन्द
आनन्द