जगलान और संधू ने टाटा ओपन में संयुक्त बढ़त हासिल की, रोमांचक होगा अंतिम दिन

जगलान और संधू ने टाटा ओपन में संयुक्त बढ़त हासिल की, रोमांचक होगा अंतिम दिन

  •  
  • Publish Date - December 27, 2025 / 08:37 PM IST,
    Updated On - December 27, 2025 / 08:37 PM IST

जमशेदपुर, 27 दिसंबर (भाषा) शुभम जगलान ने शनिवार को यहां पीजीटीआई के सत्र के अंतिम टाटा ओपन के तीसरे दिन युवराज संधू के साथ संयुक्त बढ़त हासिल की जिससे दो करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि के लिए अंतिम दिन रोमांचक होने की उम्मीद है।

बीस वर्षीय जगलान (68-66-65) इस साल की शुरुआत में पेशेवर बनने के बाद पीजीटीआई पर केवल अपना तीसरा टूर्नामेंट खेल रहे हैं। उन्होंने तीसरे दौर में छह अंडर 65 का शानदार कार्ड खेला जिससे वह 14 अंडर 199 के कुल स्कोर के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गए। अब वह रविवार को अपने करियर का पहला टूर खिताब जीतने की कोशिश करेंगे।

वहीं दूसरे दौर के बाद तीन शॉट की बढ़त बनाने वाले संधू (67-64-68) ने तीसरे दौर में तीन अंडर 68 का कार्ड बनाया जिससे उनका कुल स्कोर 14 अंडर 199 का रहा। चंडीगढ़ के इस गोल्फर ने इस वर्ष पीजीटीआई पर छह खिताब जीते हैं। उन्होंने पहले ही 2025 पीजीटीआई ’ऑर्डर ऑफ मेरिट’ का खिताब जीतकर अगले साल के लिए डीपी वर्ल्ड टूर में अपनी जगह पक्की कर ली है।

अब संधू की नजर एक ही सत्र में पीजीटीआई पर रिकॉर्ड सातवां खिताब जीतने पर है।

वीर अहलावत (65), खालिन जोशी (68) और एन थंगराजा (68) नौ अंडर 204 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।

भाषा नमिता

नमिता