भारतीय एआई प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल होगा सबालेंका-किर्गियोस ‘बैटल ऑफ द सेक्सेस’ मुकाबले में

भारतीय एआई प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल होगा सबालेंका-किर्गियोस ‘बैटल ऑफ द सेक्सेस’ मुकाबले में

  •  
  • Publish Date - December 27, 2025 / 08:01 PM IST,
    Updated On - December 27, 2025 / 08:01 PM IST

दुबई, 27 सितंबर (भाषा) भारतीय खेल प्रौद्योगिकी स्टार्टअप केप्रो आर्यना सबालेंका और निक किर्गियोस के बीच दुबई में होने वाले ‘बैटल ऑफ द सेक्सेस’ प्रदर्शनी मुकाबले के लिए ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ (कृत्रिम बुद्धिमत्ता – एआई) भागीदार होगा।

इस प्रारूप में पुरुष और महिला वर्ग के शीर्ष खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धी सेट-अप में आमने-सामने उतारा जाता है।

कंपनी ने कहा, ‘‘भारतीय खेल प्रोद्योगिकी स्टार्टअप अब तक मुख्य रूप से जमीनी स्तर और घरेलू बाजारों पर केंद्रित रहे हैं। वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर के एलीट खेल लंबे समय से यूरोप, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के तकनीकी प्रदाताओं पर निर्भर रहे हैं। ’’

केप्रो अपने कंप्यूटर और बायोमैकेनिक्स आधारित प्रणाली के जरिए खिलाड़ियों के मूवमेंट, प्रतिक्रिया समय और कार्यान्वयन का ‘रियल टाइम’ विश्लेषण करेगा और यह सब बिना किसी डिवाइस पहने बिना ही होगा।

पूर्व नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी और केप्रो डॉट एआई की ‘ब्रांड मित्र’ साइना नेहवाल ने कहा, ‘‘एलीट स्तर पर छोटे-छोटे सुधार सबसे बड़ा फर्क पैदा करते हैं। डेटा-आधारित जानकारियां खिलाड़ियों को अपनी ताकत और कमियों को ज्यादा स्पष्ट रूप से पहचानने में मदद करती हैं। जब एआई का सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो यह ध्यान भटकाने के बजाय एक सहायक प्रणाली बन जाता है। ’’

भाषा नमिता मोना

मोना