आईजीयू को इंडियन गोल्फ प्रीमियर लीग के लिए खेल मंत्रालय का समर्थन मिला

आईजीयू को इंडियन गोल्फ प्रीमियर लीग के लिए खेल मंत्रालय का समर्थन मिला

आईजीयू को इंडियन गोल्फ प्रीमियर लीग के लिए खेल मंत्रालय का समर्थन मिला
Modified Date: June 26, 2025 / 04:47 pm IST
Published Date: June 26, 2025 4:47 pm IST

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) खेल मंत्रालय ने भारतीय गोल्फ यूनियन (आईजीयू) को अगले साल जनवरी में इंडियन गोल्फ प्रीमियर लीग (आईजीपीएल) के आयोजन की स्वीकृति दे दी है।

इस लीग का आयोजन भारत गोल्फ प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से किया जाएगा।

आईजीयू के निदेशक मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) बिभूति भूषण ने आईजीपीएल बोर्ड के सदस्यों और भारतीय महिला गोल्फ संघ (डब्ल्यूजीएआई) की महासचिव चंपिका सयाल के साथ बुधवार को खेल मंत्री मनसुख मांडविया और पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की थी जिसके बाद मंत्रालय की मंजूरी मिली ।

 ⁠

भूषण ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मैं बेहद प्रसन्नता के साथ कह सकता हूं कि खेल मंत्रालय ने हमें पहली बार इंडियन गोल्फ प्रीमियर लीग आयोजित करने की मंजूरी दे दी है जिसका उद्देश्य भारत में खेल को लोकप्रिय बनाना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आईजीपीएल का आयोजन जनवरी 2026 में किया जाएगा। आईजीपीएल के माध्यम से हम विश्व स्तरीय गोल्फ प्रतिभाओं की खोज करेंगे और उन्हें विकसित करेंगे जो वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।’’

आईजीपीएल एक शहर आधारित फ्रेंचाइजी लीग होगी जिसमें एमेच्योर और पेशेवर दोनों ही खिलाड़ी टीम प्रारूप में खेलेंगे।

भाषा सुधीर मोना

मोना


लेखक के बारे में