IML Cricket Match Betting: India is the favorite team

IML Cricket Match Betting: सट्टा बाजार में भारत फेवरेट टीम! इंडिया और वेस्टइंडीज के मैच में लगा ऑनलाइन दांव, सट्टोरियों पर पुलिस की पैनी नजर

सट्टा बाजार में भारत फेवरेट टीम...IML Cricket Match Betting: India is the favorite team in the betting market! Online bets placed on the match

Edited By :   |  

Reported By: Sandeep Shukla

Modified Date: March 8, 2025 / 02:00 PM IST
,
Published Date: March 8, 2025 2:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रायपुर में आज से शुरू हो रही मास्टर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट,
  • इंडिया और वेस्टइंडीज के मैच में लगा ऑनलाइन दांव,
  • सट्टा बाजार में भारत फेवरेट टीम,

रायपुर: IML Cricket Match Betting:  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज से शुरू हो रही मास्टर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट भी ऑनलाइन सट्टेबाजी के जाल में फंस गई है। इस टूर्नामेंट के रायपुर में पहले ही मैच में जिसमें इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स आमने-सामने हैं सट्टा बाजार में बड़े दांव लगाए जा रहे हैं।

Read More :  Champions Trophy Final 2025: भारत को दुबई में इस चीज का मिल रहा हैं फायदा! चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले कीवी कप्तान का बड़ा बयान

IML Cricket Match Betting:  आज के मैच में इंडिया मास्टर्स को फेवरेट माना जा रहा है जिससे सट्टेबाजों में इस मुकाबले को लेकर खासा उत्साह है। देशभर के नामी ऑनलाइन बुकियों के गुर्गे रायपुर पहुंच चुके हैं और स्टेडियम से ही हर बॉल की लाइव रिपोर्टिंग कर रहे हैं। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए मैच पर करोड़ों रुपये का सट्टा लगाया जा रहा है। पुलिस की नजर रखने की कोशिशों की पोल खुल गई क्योंकि कई सटोरिए स्टेडियम के अंदर से ही सट्टेबाजी को ऑपरेट कर रहे हैं।

Read More :  Ayodhya Special Train Bomb News: अयोध्या स्पेशल ट्रेन में बम की अफवाह से मचा हड़कंप, दो घंटे चली जांच, टॉयलेट में मिला संदिग्ध संदेश

IML Cricket Match Betting:  पुलिस ने सट्टेबाजों पर नजर रखने के लिए खास टीमें गठित की हैं लेकिन अब तक किसी बड़े गिरोह पर शिकंजा नहीं कस पाया है। सूत्रों के अनुसार कुछ संदिग्ध लोगों को ट्रैक किया जा रहा है लेकिन अब तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई है। प्रशासन की कोशिश है कि मैच के दौरान सट्टेबाजी पर सख्ती से रोक लगाई जाए। क्रिकेट में ऑनलाइन सट्टेबाजी का कारोबार दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। कई नामी ऑनलाइन बुकियों के लिंक इंटरनेशनल सट्टा बाजार से जुड़े हुए हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या पुलिस सट्टेबाजों के इस खेल पर लगाम लगा पाती है या फिर ये गिरोह बेखौफ अपने नेटवर्क को जारी रखेंगे।

"क्या मास्टर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट पर ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा है?"

हाँ, आज से शुरू हुए मास्टर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में ऑनलाइन सट्टेबाजी की गतिविधियाँ सामने आई हैं, खासकर इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के मैच पर।

"रायपुर में ऑनलाइन सट्टेबाजी कौन चला रहा है?"

देशभर के नामी ऑनलाइन बुकियों के एजेंट रायपुर पहुंचे हैं और स्टेडियम से ही हर बॉल की लाइव रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

"क्या पुलिस ने सट्टेबाजों के खिलाफ कोई कार्रवाई की है?"

पुलिस ने सट्टेबाजों पर नजर रखने के लिए विशेष टीमें तैनात की हैं, लेकिन अब तक कोई बड़ी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

"मैच में इंडिया मास्टर्स को फेवरेट क्यों माना जा रहा है?"

सट्टा बाजार के अनुसार, इंडिया मास्टर्स की टीम मजबूत मानी जा रही है, इसलिए इस टीम पर सबसे ज्यादा दांव लगाए जा रहे हैं।

"क्या ऑनलाइन सट्टेबाजी पर पूरी तरह रोक लग सकती है?"

प्रशासन लगातार कोशिश कर रहा है, लेकिन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और इंटरनेशनल सट्टा बाजार से जुड़े गिरोह इसे जारी रख रहे हैं, जिससे इसे रोकना चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।