IML Cricket Match Betting: सट्टा बाजार में भारत फेवरेट टीम! इंडिया और वेस्टइंडीज के मैच में लगा ऑनलाइन दांव, सट्टोरियों पर पुलिस की पैनी नजर
सट्टा बाजार में भारत फेवरेट टीम...IML Cricket Match Betting: India is the favorite team in the betting market! Online bets placed on the match
IML Cricket Match Betting | Image Source | IMLT X Handle
- रायपुर में आज से शुरू हो रही मास्टर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट,
- इंडिया और वेस्टइंडीज के मैच में लगा ऑनलाइन दांव,
- सट्टा बाजार में भारत फेवरेट टीम,
रायपुर: IML Cricket Match Betting: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज से शुरू हो रही मास्टर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट भी ऑनलाइन सट्टेबाजी के जाल में फंस गई है। इस टूर्नामेंट के रायपुर में पहले ही मैच में जिसमें इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स आमने-सामने हैं सट्टा बाजार में बड़े दांव लगाए जा रहे हैं।
IML Cricket Match Betting: आज के मैच में इंडिया मास्टर्स को फेवरेट माना जा रहा है जिससे सट्टेबाजों में इस मुकाबले को लेकर खासा उत्साह है। देशभर के नामी ऑनलाइन बुकियों के गुर्गे रायपुर पहुंच चुके हैं और स्टेडियम से ही हर बॉल की लाइव रिपोर्टिंग कर रहे हैं। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए मैच पर करोड़ों रुपये का सट्टा लगाया जा रहा है। पुलिस की नजर रखने की कोशिशों की पोल खुल गई क्योंकि कई सटोरिए स्टेडियम के अंदर से ही सट्टेबाजी को ऑपरेट कर रहे हैं।
IML Cricket Match Betting: पुलिस ने सट्टेबाजों पर नजर रखने के लिए खास टीमें गठित की हैं लेकिन अब तक किसी बड़े गिरोह पर शिकंजा नहीं कस पाया है। सूत्रों के अनुसार कुछ संदिग्ध लोगों को ट्रैक किया जा रहा है लेकिन अब तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई है। प्रशासन की कोशिश है कि मैच के दौरान सट्टेबाजी पर सख्ती से रोक लगाई जाए। क्रिकेट में ऑनलाइन सट्टेबाजी का कारोबार दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। कई नामी ऑनलाइन बुकियों के लिंक इंटरनेशनल सट्टा बाजार से जुड़े हुए हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या पुलिस सट्टेबाजों के इस खेल पर लगाम लगा पाती है या फिर ये गिरोह बेखौफ अपने नेटवर्क को जारी रखेंगे।

Facebook



