नर्मदा महिला एयर राइफल में छठे , सोनम आठवें स्थान पर रहीं
नर्मदा महिला एयर राइफल में छठे , सोनम आठवें स्थान पर रहीं
ब्यूनस आयर्स, सात अप्रैल (भाषा) भारतीय निशानेबाज नर्मदा नितिन आईएसएसएफ विश्व कप में प्रतियोगिता के पांचवें दिन सोमवार को यहां महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में छठे जबकि सोनम उत्तम मस्कर आठवें स्थान पर रहीं।
चीन की किशोर जूनियर विश्व चैंपियन वांग जिफेई ने कोरिया की तोक्यो ओलंपियन यूंजी क्वोन को पछाड़कर टूर्नामेंट में देश का तीसरा स्वर्ण पदक जीता।
स्विट्जरलैंड की पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता ऑड्रे गोगनियाट ने कांस्य पदक जीता।
भाषा आनन्द
आनन्द

Facebook



