आखिरी क्वार्टर में भारत ने गंवाये तीन गोल, इंग्लैंड से मैच ड्रॉ

आखिरी क्वार्टर में भारत ने गंवाये तीन गोल, इंग्लैंड से मैच ड्रॉ

  •  
  • Publish Date - August 1, 2022 / 10:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

बर्मिंघम, एक अगस्त ( भाषा ) आखिरी क्वार्टर में अधिकांश समय नौ खिलाड़ियों के साथ खेलने का खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा और तीन गोल गंवाने के कारण राष्ट्रमंडल खेलों के अपने दूसरे मैच में इंग्लैंड से 4 . 4 से ड्रॉ खेला ।

भारतीय टीम एक समय 4 . 1 से आगे थी लेकिन इंग्लैंड ने आखिरी क्वार्टर में तीन गोल करके पासा पलट दिया । भारत के गुरजंत सिंह को आखिरी क्वार्टर में पीला कार्ड मिला जबकि वरूण कुमार को दो पीले कार्ड देखने के कारण बाहर होना पड़ा ।

भारत के लिये मनदीप सिंह ने दो , हरमनप्रीत सिंह और ललित उपाध्याय ने एक एक गोल किया । इंग्लैंड के लिये निकोलस बेंडुरक ने दो , लियाम अंसेल और फिलीप रोपेर ने एक एक गोल दागा ।

इंग्लैंड ने इसके साथ ही पिछले साल तोक्यो ओलंपिक क्वार्टर फाइनल में भारत से मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया ।

पूल बी के पहले मैच में भारत ने घाना को 11 . 0 से हराया था ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द