Ind vs AFG : विराट के शतक का सूखा खत्म, विराट ने जड़ा पहला टी20 शतक, टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को दिया 213 रनों का लक्ष्य

Ind vs AFG : विराट के शतक का सूखा खत्म, विराट ने जड़ा पहला टी20 शतक : Virat scored his first T20 century against Afghanistan

Ind vs AFG : विराट के शतक का सूखा खत्म, विराट ने जड़ा पहला टी20 शतक, टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को दिया 213 रनों का लक्ष्य
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: September 8, 2022 9:18 pm IST

एशिया कप के सुपर-4 राउंड में गुरुवार को भारत का मुकाबला अफगानिस्तान से हो रहा है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनों ही टीमें फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रन बनाए हैं। आखिरी ओवर में भारत ने 18 रन बटोरे और अफगानिस्तान को पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया है। वहीं इस मैच में विराट कोहली के शतक का सूखा खत्म हो गया है। उन्होंने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में बेहतरीन शतकीय पारी खेली। विराट ने 61 गेंदों पर नाबाद 122 रन बनाए। उन्होंने 53 गेंदों पर शतक पूरा किया। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 212 रन बनाए। विराट ने करीब तीन साल (1020 दिन) बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जमाया है।

Read more : नीतीश कुमार के विपक्षी नेताओं से मिलने पर प्रशांत किशोर ने कसा तंज, कह दी यह बड़ी बात 

इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में 23 नवंबर, 2019 को अपने करियर का 70वां शतक जमाया था। यह उनका टी-20 इंटरनेशनल में पहला शतक है। भारत की ओर से इस मैच में कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने 62 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव 6 रन बनाकर आउट हुए। ऋषभ पंत 20 रन बनाकर नाबाद रहे।

 ⁠

Read more : दो सिपाही निलंबित, ड्यूटी के दौरान कर रहे थे इस तरह की हरकत, विभागीय साथी हो रहे थे भारी परेशान 

अफगानिस्तान की ओर से फरीद अहमद ने दो विकेट लिए। विराट कोहली अब सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक जमाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंिटंग की बराबरी पर आ गए हैं। दोनों के नाम 71-71 शतक हैं। 100 शतकों के साथ सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।