IND vs ENG T20 WC semi-final : महामुकाबले से पहले सुनील गावस्कर का बड़ा बयान, कहा – इस खिलाड़ी को तुरंत करों बाहर

IND vs ENG T20 WC semi-final : टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज टी20 वर्ल्ड कप 2022 का दुसरा सेमीफाइनल खेला जाना है।

  •  
  • Publish Date - November 10, 2022 / 12:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

Dhoni gave autograph on Sunil Gavaskar's shirt

नई दिल्ली : IND vs ENG T20 WC semi-final : टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज टी20 वर्ल्ड कप 2022 का दुसरा सेमीफाइनल खेला जाना है। इस मैच से पहले पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को एक बड़ी सलाह दी है। उनकी यह सलाह टीम को महामुकाबला जीतने में मदद कर सकती है। सुनील गावस्कर का कहना है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से अक्षर पटेल की छुट्टी कर फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हर्षल पटेल को मौका देना चाहिए।

यह भी पढ़ें : सेमीफाइनल मैच से पहले क्रिकेट बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला, टीम हारी तो खिलाड़ियो की…. 

गेंद और बल्ले से ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए है अक्षर

IND vs ENG T20 WC semi-final :  बता दें कि इस टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अक्षर पटेल के प्रदर्शन की हवा निकलती हुई नजर आ रही है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 4 मैचों में अक्षर पटेल ने सिर्फ 3 विकेट ही झटके हैं। वहीं, बल्ले से भी अक्षर पटेल फ्लॉप नजर आए हैं। मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के 4 मैचों में अक्षर पटेल के बल्ले से सिर्फ 9 रन ही निकले हैं। अक्षर पटेल को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में चोटिल रवींद्र जडेजा की कमी को पूरा करने के लिए टीम इंडिया में मौका दिया गया था, लेकिन वह बुरी तरह नाकाम रहे हैं।

यह भी पढ़ें : IND vs ENG T20 WC semi-final : नॉकआउट मुकाबलों में जमकर बोलता है कोहली का बल्ला, रिकॉर्ड देख सर पकड़ लेंगे इंग्लिश गेंदबाज

अक्षर की जगह हर्षल को टीम में मिलनी चाहिए जगह

IND vs ENG T20 WC semi-final :  भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि अक्षर पटेल को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाना चाहिए, क्योंकि उन्हें सिर्फ दो ओवर ही गेंदबाजी का मौका मिल रहा है. सुनील गावस्कर का मानना है कि अक्षर पटेल की जगह फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हर्षल पटेल को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाना चाहिए, जिससे उसका पेस बॉलिंग डिपार्टमेंट मजबूत होगा।

यह भी पढ़ें : भारत-पाकिस्तान के बीच ही खेला जाएगा T20 World Cup 2022 फाइनल? मैच शुरू होने से पहले ही ICC ने जारी कर दिया है ये निर्देश

लिटिल मास्टर ने की ये मांग

IND vs ENG T20 WC semi-final :  सुनील गावस्कर ने कहा, ‘अक्षर पटेल अगर टीम इंडिया के लिए नंबर 7 पर रन नहीं बना पा रहे हैं और सिर्फ 2 ओवर ही गेंदबाजी कर रहे हैं, तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में रखने का कोई फायदा नहीं है। अगर टीम इंडिया अक्षर पटेल का ठीक से इस्तेमाल नहीं कर पा रही है, तो इससे अच्छा आप 3 से 4 ओवर डालने वाले गेंदबाज को मौका दें। टीम इंडिया को अपने बॉलिंग डिपार्टमेंट के बारे में थोड़ा सोचना होगा कि क्या दो स्पिनरों का साथ खेलना सही है। ऐसे में आप अक्षर पटेल के बदले हर्षल पटेल को मौका दे सकते हैं।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें