IND vs ENG T20 WC semi-final : सेमीफाइनल के पहले आया रोहित का बड़ा बयान, एक बुरा परिणाम…
IND vs ENG T20 WC : ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया को प्रबल दावेदार माना जा रहा है। टीम इंडिया
Rohit Sharma's statement after the defeat against Australia
नई दिल्ली : IND vs ENG T20 WC : ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया को प्रबल दावेदार माना जा रहा है। टीम इंडिया महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 में चैंपियन बनी थी। अब 15 साल बाद टीम के पास फिर से चैंपियन बनने का मौका है। इस बार टीम की कमान रोहित शर्मा की हाथों में है। रोहित को टी20 के सबसे सफल कप्तानों में से एक माना जाता है। सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भिड़ंत से पहले रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई मुद्दों पर बात की।
यह भी पढ़ें : सूदखोरों से परेशान होकर युवक ने की खुदखुशी, सड़क पर तेजाब पीकर दी जान
एक बुरा परिणाम यह नहीं बता सकता कि आप क्या हैं
IND vs ENG T20 WC : रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम गर्व महसूस कर सकते हैं कि हम कहां से कहां तक पहुंचे हैं। दो अच्छी टीमें नॉकआउट हो गईं। हमें अब भी बेहतर करना होगा। एक बुरा परिणाम यह नहीं बता सकता कि आप क्या हैं।’
मैदान पर वो करने उतरना है, जिसके लिए हम आए हैं : रोहित
IND vs ENG T20 WC : रोहित ने आगे कहा, ‘यह हमारे लिए एक अच्छा मौका है। मैदान पर वो करने उतरना है, जिसके लिए हम आए हैं। यह एक लंबी प्रक्रिया रही है और हम उसे बरकरार रखना चाहते हैं। हमें लगातार अच्छा क्रिकेट खेलना होगा। यह बल्ले और गेंद के बीच की प्रतियोगिता है और हम अभी तक यही कर रहे हैं।’
टूर्नामेंट में भारत ने जीते 5 में से 4 मैच
IND vs ENG T20 WC : भारतीय टीम ने सुपर-12 राउंड के ग्रुप-2 में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है। उसने 5 में से 4 मैच जीते और 8 अंकों के साथ क्वालिफाई किया। टीम इंडिया के सामने अब एडिलेड में 10 नवंबर को इंग्लैंड की कड़ी चुनौती होगी। भारत ने सुपर-12 राउंड में केवल एक मैच हारा और 4 मुकाबले जीते। उसे एकमात्र हार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली।
रोहित ने चोट पर दिया अपडेट
IND vs ENG T20 WC : रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी चोट के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, ‘मुझे प्रैक्टिस के दौरान गेंद लग गई थी लेकिन फिलहाल सब ठीक है। हां चोट लगी थी लेकिन अभी ठीक महसूस कर रहा हूं।’ तय माना जा रहा है कि रोहित सेमीफाइनल मैच खेलेंगे और चोट को लेकर किसी भी तरह के खतरे की बात नहीं है।

Facebook



