IND VS IRE 2nd T20
नई दिल्ली : IND VS IRE 2nd T20 : टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में डकवर्थ एंड लुईस (DLS) नियम के तहत दो रन से जीत हासिल की थी। आज यदि भारतीय टीम जीतती है, तो वह सीरीज पर कब्जा जमा लेगी। जबकि आयरलैंड की टीम सीरीज में वापसी के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। टीम ने अब तक एक भी मैच नहीं हारा है। भारत और आयरलैंड के बीच अब तक कुल 6 टी20 मुकाबले हुए हैं। इसमें टीम इंडिया ने सभी मैच जीते हैं। यदि आज आयरलैंड जीतता है, तो यह भारत के खिलाफ उसकी पहली और ऐतिहासिक जीत होगी।
यह भी पढ़ें : Bus Accident In Uttarkashi : भीषण बस हादसे में 7 यात्रियों की मौत, 27 लोग हुए घायल
IND VS IRE 2nd T20 : ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), आवेश खान।
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), मार्क अडायर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, जोशुआ लिटिल, बैरी मैकार्थी, बेन व्हाइट, क्रेग यंग।