IND vs NZ 2022 1st T20 : Chahal bowler will get a chance in India

IND vs NZ 2022 1st T20 : भारत-न्यूजीलैंड सीरीज में इस गेंदबाज को मिलेगा मौका? जाल में फंसेंगे कीवी, कोच ने बताई खिलाड़ी की खूबियां

IND vs NZ 2022 1st T20 : वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि टी20 सीरीज में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को प्लेइंग-XI में शामिल किया जा सकता है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : November 17, 2022/3:10 pm IST

नई दिल्ली। IND vs NZ 2022 1st T20 : टीम इंडिया नए वेलिंगटन पहुंच गई है। 18 नवंबर को टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच होना है। इस सीरीज के शुरू होने से एक दिन पहले कोच की जिम्मेदारी निभा रहे वीवीएस लक्ष्मण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। वह राहुल द्रविड़ की गैर-मौजूदगी में टीम इंडिया के हेड कोच की भूमिका में हैं। लक्ष्मण ने इस दौरान टीम की प्लेइंग-XI को लेकर भी बात की।

read more : ASI Recruitment 2022 : ASI के 4200 पदों पर भर्ती, इस दिन से आवेदन की प्रक्रिया होगी शुरू, कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव पर लगी मुहर 

हार्दिक को मिली टीम इंडिया की कमान

IND vs NZ 2022 1st T20 : तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या संभालेंगे। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज से आराम दिया गया था। रोहित और विराट के साथ-साथ हार्दिक और पंत भी टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा थे। पंत को हालांकि कम ही मैचों में खेलने का मौका मिला।

read more : जबरन धर्मांतरण कराने पर होगी 10 साल की सजा, लगेगी ‘लव जिहाद’ पर रोक, कैबिनेट बैठक में इस कानून को मिली मंजूरी 

इन दों ​प्लयरों में से किसी एक का मिलेगा मौका

IND vs NZ 2022 1st T20 :  इस बीच वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि टी20 सीरीज में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को प्लेइंग-XI में शामिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा, भारत का लक्ष्य बीच के ओवरों में विकेट लेना है। ऐसे में चहल और कुलदीप को मौका दिया जा सकता है। चहल को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया था लेकिन एक मैच में भी उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।

read more : ASI Recruitment 2022 : ASI के 4200 पदों पर भर्ती, इस दिन से आवेदन की प्रक्रिया होगी शुरू, कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव पर लगी मुहर 

सी​रीज के लिए टीम इंडिया के प्लेयर

हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें