IND vs NZ 5th T20 Highlights: सूर्या की कप्तानी, ईशान का तूफान, ‘विजय रथ’ पर सवार टीम इंडिया, 5वां मुकाबला जीतकर 4-1 से सीरीज पर ​किया कब्जा

IND vs NZ 5th T20 Highlights: सूर्या की कप्तानी, ईशान का तूफान, 'विजय रथ' पर सवार टीम इंडिया, 5वां मुकाबला जीतकर 4-1 से सीरीज पर ​किया कब्जा

IND vs NZ 5th T20 Highlights: सूर्या की कप्तानी, ईशान का तूफान, ‘विजय रथ’ पर सवार टीम इंडिया, 5वां मुकाबला जीतकर 4-1 से सीरीज पर ​किया कब्जा

IND vs NZ 5th T20 Highlights | Photo Credit: IBC24 Customize

Modified Date: January 31, 2026 / 11:23 pm IST
Published Date: January 31, 2026 11:20 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भारत ने 272 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और मैच 46 रनों से जीता
  • ईशान किशन ने 42 गेंदों में अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा
  • अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए

त्रिवेंद्रम: IND vs NZ 5th T20 Highlights भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवां टी20 मैच शनिवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 46 रनों से हरा दिया। टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 19.4 ओवर में 225 रन पर सिमट गई। कीवी टीम के लिए फिन एलन ने 38 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेली, जबकि भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 5 विकेट हासिल किया। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया है।

IND vs NZ 5th T20 Highlights टीम इंडियो ने लिए 272 रनों का दिया था टारगेट

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। 20 ओवर में 5 विकेट पर 272 रनों का विशाल स्कोर (Ind vs NZ 5th T20 Live Score) खड़ा किया है। भारत की ओर से ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 103 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस प्रदर्शन के बाद अब न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए 272 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा। भारतीय बल्लेबाजों की यह धमाकेदार पारी दर्शकों को खूब रोमांचित कर गई।

Ind vs NZ 5th T20: ईशान किशन ने 42 गेंदों में पूरा किया शतक

ईशान किशन ने 42 गेंदों में अपना शतक जड़ा। उन्होंने 43 गेंदों में 6 चौके और 10 छक्कों के दम पर 103 रनों की पारी खेली। ईशान का यह पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक रहा। उन्होंने 239.53 रनों की स्ट्राइक रेट से पारी खेली। दूसरे छोर से उन्हें कप्तान सूर्या का साथ मिला, जिन्होंने 30 गेंदों में चार चौके और छह छक्कों के दम पर 63 रनों की पारी खेली। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 57 गेंदों में सिर्फ 137 रनों की पारी खेली। अंत में हार्दिक पांड्या ने 17 गेंद में 42 रन बनाए।

IND vs NZ 5th T20I: दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड: टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), फिन एलन, रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, डैरिल मिशेल, बेवन जैकब्स, मिशेल सैंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, जैकब डफी।

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।