Celebrity Brand Ranking Report
नई दिल्ली : IND vs NZ World Cup 2023 : धर्मशाला में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 273 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 274 रनों का टारगेट रखा। न्यूजीलैंड के लिए डेरेल मिचेल ने सबसे ज्यादा 130 रन बनाए, जबकि रचिन रवींद्र ने 75 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया के लिए इस मैच में मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके।
IND vs NZ World Cup 2023 : न्यूजीलैंड के 274 रनों के लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया ने 48 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 274 रन बनाते हुए ये मैच जीत लिया। टीम इंडिया के लिए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 104 गेंदों में 95 रनों की पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा ने भी 40 गेंदों में 46 रनों की तूफानी पारी खेली। वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने लगातार पांच मैच जीतकर जीत का पंच लगा दिया है। भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान पाकिस्तान और बांग्लादेश को भी हराया है।
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 20 साल बाद वर्ल्ड कप में हराया है। इससे पहले भारत ने 14 मार्च 2003 को वर्ल्ड कप 2003 के मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया था। भारतीय टीम ने उस मैच में न्यूजीलैंड को पहले 146 रनों पर ऑल आउट कर दिया। इसके बाद टीम इंडिया ने 3 विकेट पर 150 रन बनाकर ये मैच जीत लिया। इस मैच में 4 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जहीर खान को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
यह भी पढ़ें : IND vs NZ Live Score Update : शतक से चुके विराट कोहली, 95 रन बनाकर लौटे पवेलियन
IND vs NZ World Cup 2023 : टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर वर्ल्ड कप 2023 में अपनी लगातार पांचवीं जीत दर्ज की है। वर्ल्ड कप 2023 में शुरुआत के लगातार 5 मैच जीतकर टीम इंडिया के 10 अंक हो चुके हैं। वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब टीम इंडिया को अगले 4 मैचों में से सिर्फ 2 जीत की दरकार है। वर्ल्ड कप 2023 की पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया टॉप पर पहुंच चुकी है।
यह भी पढ़ें : Shubman Gill Record : शुभमन गिल ने रचा इतिहास, वनडे में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
डेरिल मिशेल के शतक और रचिन रविंद्र के साथ उनकी बड़ी शतकीय साझेदारी के बावजूद भारत ने मोहम्मद शमी के पांच विकेट की बदौलत न्यूजीलैंड को 273 रन पर समेट दिया। मिशेल ने 127 गेंदों में पांच छक्कों और नौ चौकों की मदद से 130 रन की पारी खेलने के अलावा रविंद्र (75 रन, 87 गेंद, छह चौके, एक छक्का) के साथ तीसरे विकेट के लिए 159 रन जोड़े जो इस मैदान पर किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। इन दोनों ही बल्लेबाजों को भारतीय फील्डरों ने जीवनदान भी दिया।
IND vs NZ World Cup 2023 : भारत के लिए शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 54 रन देकर करियर में तीसरी बार पांच विकेट चटकाए। बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव महंगे साबित हुए। उन्होंने 73 रन देकर दो विकेट हासिल किए. मोहम्मद सिराज (45 रन पर एक विकेट) और जसप्रीत बुमराह (45 रन पर एक विकेट) ने किफायती गेंदबाजी करते हुए एक-एक विकेट अपने नाम किया। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज पूरे टूर्नामेंट के दौरान पहली बार दबाव में दिखे. टीम अंतिम 13 ओवर में भारत की सटीक गेंदबाजी के सामने 68 रन ही बना सकी।