IND Vs PAK Asia Cup 2022: ‘बाप-बाप होता है…’, वीरेंद्र सहवाग ने खोला राज, बताया मैच में क्यों दी जाती है गालियां

IND Vs PAK Asia Cup 2022: 'बाप-बाप होता है...', वीरेंद्र सहवाग ने खोला राज, बताया मैच में क्यों दी जाती है गालियां

IND Vs PAK Asia Cup 2022: ‘बाप-बाप होता है…’, वीरेंद्र सहवाग ने खोला राज, बताया मैच में क्यों दी जाती है गालियां
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: August 21, 2022 4:54 pm IST

नई दिल्ली। IND Vs PAK Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान मैच 28 अगस्त को होगा। दोनों टीमें टी.20 वर्ल्डकप 2021 के बाद मैदान में फिर से आमने-सामने होंगी। इस मैच से पहले ही मैदान के बाहर माहौल टाइट हो गया।

यह भी पढ़ेंः  बिना ब्रा के रोड पर नजर आईं पूनम पांडे, यूजर बोले-क्या फायदा पैसा कमाने का जब एक ब्रा ना खरीद पाओ, देखें रिएक्शन

IND Vs PAK Asia Cup 2022:  वहीं इस माहौल में एक बार फिर सोशल मीडिया में बाप बाप होता है का डायलॉग फिर से वायरल हो रहा है। मालूम होगा कि जब भी भारत और पाकिस्तान की टीमें जब भी मैदान पर होती हैंए तब सिर्फ बैट.बॉल से ही नहीं बल्कि जुबानी जंग भी देखने को मिलती है। वहीं ये डायलॉग में अब आम हो गया है।

 ⁠

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भारत-पाकिस्तान के मुकाबलों से जुड़ा किस्सा सुनाया है। साथ ही बताया है कि क्यों दोनों टीमों के बीच इस तरह की राइवलरी है। वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि भारत। पाकिस्तान की राइवलरी देखने में काफी मज़ा आता है, हर किसी को इन मैच को देखने का इंतज़ार रहता है।

यह भी पढ़ेंः  इन 25 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद, लगाया गया धारा-144, इस वजह से सरकार ने लिया फैसला

IND Vs PAK Asia Cup 2022: वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि जैसी लड़ाई क्रिकेट में इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया की होती हैए वैसे ही भारत-पाकिस्तान की भी होती है। इसमें एक खास बात यह है कि दोनों की भाषा एक-जैसी है। उसमें जो स्लेजिंग होती हैए वहां गालियां भी दी जाती हैं जिसे हम टीवी पर नहीं बता सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः  नदी में नहाने के दौरान बच्चे के सिर में घुसा “दिमाग खाने वाला कीड़ा”, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में