Asia Cup 2022 INC vs PAK
नई दिल्लीः Dinesh Karthik and Avesh Khan dropped भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर-चार के मुकाबले में आमने-सामने हैं। पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। ये दोनों टीमें आठ दिनों में दूसरी बार भिड़ रही हैं। अब टीम इंडिया की कोशिश यह मैच जीतकर फाइनल की राह आसान करने की होगी। भारत की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो दिनेश कार्तिक और आवेश खान को मौका नहीं दिया है। इस बार टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल शामिल है।
Dinesh Karthik and Avesh Khan dropped दरअसल, इन दोनों प्रतिद्वंदी टीमों के बीच पिछले रविवार को भी एक मैच खेला गया था। उस मैच में भारत की तरफ से ऋषभ पंत नहीं खेले थे। लिहाजा टीम में विकेटकीपर के तौर पर दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया था। लेकिन इस बार टीम इंडिया में ऋषभ पंत को शामिल किया गया है। एक वजह यह भी हो सकती है कि दिनेश कार्तिक को बाहर बिठाया गया है। इसके अलावा भारत के पास नंबर 6 तक कोई बाएं हाथ का बल्लेबाज नहीं था। उस मैच में नंबर तीन पर विराट कोहली, नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव, 5 पर हार्दिक पांड्या और 6 पर दिनेश कार्तिक थे, लेकिन मैच के माहौल को देखते हुए नंबर 4 पर रविंद्र जडेजा को भेजा गया।