IND VS PAK: ‘जीजा जी-जीजा जी’…फिल्डिंग कर रहे शोएब मलिक को देख आवाज देने लगे फैंस, सानिया मिर्जा ने दिया ये मजेदार रिएक्शन
IND VS PAK: 'Jija ji-Jija ji'... Fans started giving voice after seeing Shoaib Malik, Sania Mirza gave a funny reaction
दुबई: भारत और पाकिस्तान के मैच में हमेशा ही तनाव और रोमांच अपने चरम पर होता है। दोनों देशों के फैंस बड़े ही उत्सुकता के साथ लुफ्त उठाते है। ICC टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में रविवार दोनों देश के मुकाबला खेला गया। हालांकि
भारत को इस मैच में करारी हार झेलनी पड़ी। लेकिन इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
READ MORE : किसानों के लिए दिवाली ऑफर! अब आधे दाम पर मिलेगा नया ट्रैक्टर, मोदी सरकार की खास स्कीम
दरअसल, पहली पारी में जब भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी, तब मैदान में पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज शोएब मलिक सीमा रेखा के पास फिल्डिंग कर रहे थे। तब भारतीय फैंस मलिक को देखकर ‘जीजा जी-जीजा जी’ चिल्लाने लगे। एक फैन ने Twitter पर वीडियो अपलोड किया है, जिसमें आवाज साफ सुनाई दे रही है। यब वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। फैन के इस वीडियो पर सानिया मिर्जा ने प्रतिक्रिया देते हुए दिल वाली और हंसने वाली इमोजी बनायी है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। कई यूजर ने कमेंट में लिखा है ‘बहुत शानदार’
READ MORE : पाकिस्तान की जीत पर इंडिया की शिक्षिका ने WhatsApp पर स्टेटस लगाकर कहा- Jeeet Gaeeee, हुई निष्कासित
बता दें पाकिस्तानी बल्लेबाज शोएब मलिक ने 2010 में भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से शादी की थी। दोनों का एक बेटा भी है।
🤣🤣❤️❤️ https://t.co/NE46xoSKfu
— Sania Mirza (@MirzaSania) October 25, 2021

Facebook



