पाकिस्तान की जीत पर इंडिया की शिक्षिका ने WhatsApp पर स्टेटस लगाकर कहा- Jeeet Gaeeee, हुई निष्कासित
पाकिस्तान की जीत का व्हाट्सएप स्टेटस लगाने पर अध्यापिका निष्कासित! Teacher expelled for setting WhatsApp status for Pakistan's victory
जयपुर: WhatsApp status for Pakistan’s victory राजस्थान के उदयपुर में एक निजी स्कूल की उस अध्यापिका को सेवा से निष्कासित कर दिया गया है जिन्होंने रविवार को टी-20 क्रिकेट मैच में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत पर खुशी जताते हुए व्हाट्सएप पर संदेश पोस्ट किया था। नीरजा मोदी स्कूल, उदयपुर में कार्यरत शिक्षिका नफीसा अटारी ने व्हाट्सएप पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीर के साथ ‘हम जीत गए … हम जीत गए’ कहते हुए स्टेटस अपडेट किया था।
WhatsApp status for Pakistan’s victory सोशल मीडिया पर शिक्षिका के व्हाट्सएप स्टेटस का स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद, स्कूल प्रबंधन ने अध्यापिका को निष्कासित कर दिया। शिक्षिका को दिए गए पत्र में कहा गया है, ‘‘सोजतिया चैरिटेबल ट्रस्ट की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार नीरजा मोदी स्कूल की शिक्षिका नफीसा अटारी को तत्काल प्रभाव से स्कूल से निष्कासित कर दिया गया है।’’
स्कूल के अध्यक्ष महेंद्र सोजतिया ने इसकी पुष्टि की। यह पूछे जाने पर कि अध्यापिका द्वारा माफी मांग लिए जाने के बाद अब क्या प्रबंधन अपने फैसले पर पुनर्विचार करेगा, सोजतिया ने कहा, ‘फिलहाल शिक्षिका को बर्खास्त करने का फैसला किया गया है।’
Read More: LIVE :मुकुल रोहतगी बोले- पार्टी में स्पेशल गेस्ट थे आर्यन, गिरफ्तारी का आधार नहीं
शिक्षिका ने एक वीडियो संदेश में माफी मांगते हुए कहा है कि उनका इरादा किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का नहीं था। उन्होंने कहा, ‘किसी ने मुझे मैसेज किया और पूछा कि क्या आप पाकिस्तान का समर्थन करती हैं। चूंकि संदेश में इमोजी थे और यह मस्ती का माहौल था, मैंने हां में जवाब दिया। लेकिन, इसका कहीं भी मतलब नहीं है कि मैं पाकिस्तान का समर्थन करती हूं। मैं एक भारतीय हूं और मुझे भारत से प्यार है।’ अध्यापिका के अनुसार जैसे ही उन्हें गलती का अहसास हुआ उन्होंने स्टेटस को डिलीट कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तो मुझे खेद है।’

Facebook



