नई दिल्लीः Ind Vs Pak Match Asia Cup 2022 Pitch Report एशिया कप 2022 में आज सीरीज का सबसे रोमांचक मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। ये मैच 7.30 बजे शुरू होगा। इस मैच का भारतीय ही नहीं पाकिस्तानी फैन्स को भी बेसब्री से इंतजार है। बता दे कि भारत और पाकिस्तान के बीच 307 दिनों बाद मैच हो रहा है। वैसे देखा जाए तो दोनों देशों के बीच क्रिकेट का मुकाबला किसी जंग से कम नहीं। अब देखना होगा कि इस मैच में किसका पलड़ा भारी रहने वाला है।
Read More: साउथ में फ्लॉप हुए विजय… हिंदी में हालत पस्त, दर्शकों को पसंद नहीं आई ‘लाइगर’
Ind Vs Pak Match Asia Cup 2022 Pitch Report आंकड़ों पर गौर करें तो एशिया पक में भारत-पाकिस्तान की टीमों के बीच अब तक 14 मुकाबले हुए हैं। इनमें 8 मुकाबलों में भारत को जीत मिली है। वहीं 5 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं. एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। एशिया कप में पिछली तीन भिड़ंत में भारत ने ही बाजी मारी है. भारत ने फरवरी 2016 में टी20 फॉर्मेट में हुए एशिया कप में पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त दी थी. इसके बाद सितंबर 2018 में हुए दोनों मुकाबलों (वनडे फॉर्मेट) में भी भारत को जीत मिली थी। पाकिस्तान ने आखिरी बार मार्च 2014 में भारत के खिलाफ एशिया कप में जीत दर्ज की थी। भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 9 टी20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं। इनमें 7 मैचों में भारत को जीत मिली है, जबकि पाकिस्तान के हिस्से केवल 2 जीत आई हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम पड़ोसी टीम पाकिस्तान से बहुत आगे है।
Read More: दो मुख्यमंत्रियों के बीच ट्विटर का घमासान! आरोपों में घिरे दिल्ली सीएम, जानें पूरा मामला
वहीं, दोनों देशों के खिलाड़ियों पर गौर करें तो भारत के पास लंबा चौड़ा बैटिंग ऑर्डर है। ओपनर्स से लेकर भारतीय टीम में 7 नंबर तक बल्लेबाज हैं। वहीं, भारतीय टीम में गेंदबाजों की लंबी सूची है। वहीं, पाकिस्तान की बल्लेबाजी बहुत हद तक बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पर टिकी हुई है। पाकिस्तान को मैज जीतना हो, तो इन दो में से किसी एक को बड़ी पारी खेलना जरूरी होगी।
भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच की दशा दिशा टॉस के साथ ही तय हो जाएगी। जो टीम पहले बल्लेबाजी करेगी उसके पक्ष में मैच जाने की ज्यादा संभावाना नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ओस का प्रभाव पड़ता है। बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को तकलीफों का सामना करना पड़ता है।