Ind vs Pak Match Asia Cup, image source: BCCI
दुबई: Ind vs Pak Match Asia Cup, भारत-पाकिस्तान के बीच दुबई में एशिया कप का अहम मुकाबला जारी है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 172 रन का लक्ष्य दिया है। पाकिस्तान ने 5 विकेट खोकर बनाए 171 रन बनाए हैं। भारतीय टीम की फिल्डिंग काफी खराब रही जिसके कारण पाकिस्तान बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रहा है। वहीं 172 रनों का पीछा करते हुए भारत ने अच्छी शुरूआत की है। भारत में 5 ओवर में 60 रना बना लिए हैं।
दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान से मिले 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करना शुरू कर दिया है। क्रीज पर अभिषेक और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी मौजूद है।
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 172 का लक्ष्य दिया। भारत को उसकी खराब फील्डिंग का खामियाजा भुगतना पड़ा है, क्योंकि टीम ने आज चार आसान कैच छोड़े हैं। अभिषेक ने दो, कुलदीप और गिल ने एक-एक कैच छोड़ा है। साहिबजादा फरहान को तीसरी ही गेंद पर जीवनदान मिला था और उसका उन्होंने फायदा उठाते हुए अर्द्धशतक जड़ा। साहिबजादा फरहान ने 45 गेंद में 58 रन बनाए। जबकि सलमान आगा ने आखिरी में 13 गेंद में 17 और अशरफ ने 8 गेंद में 20 रन बटोकर पाकिस्तान को 170 के पार पहुंचाया। भारत के लिए दुबे ने 2, हार्दिक और कुलदीप ने 1-1 विकेट लिया है।
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। दोनों ही टीमें दो बदलाव के साथ उतरी है। इसके अलावा एक बार फिर दोनों कप्तानों ने टॉस के बाद हाथ नहीं मिलाया है। टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी हो रही है, जबकि पाकिस्तान ने हसन नवाज और खुशदिल शाह को बाहर बैठाने का फैसला लिया है।
भारत प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन: सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
read more: ब्रिटेन ने फलस्तीनी राष्ट्र को मान्यता दी, अमेरिका और इजराइल के विरोध को दरकिनार किया
read more: मराठा कार्यकर्ताओं ने वकील सदावर्ते की कार को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की