नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला जारी है। भारत ने शानदार गेंदबाजी कर पाकिस्तान बल्लेबाजों को पस्त कर दिया। भुवनेश्वर कुमार ने सबसे पहले बाबर आजम को आउट कर विरोधी टीम पर दबाव बना दिया। जिसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी कर पाकिस्तान को बैंकफुट पर धकेल दिया। आलम यह रहा की पाकिस्तान पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और टीम 147 रन बनाकर आलआउट हो गई।
भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही है. केएल राहुल पहले ओवर की दूसरी ही बॉल पर बोल्ड हो गए. राहुल को नसीम शाह ने आउट किया. वह अपना खाता भी नहीं खोल सके. भारत का स्कोर- 1/1. विराट कोहली 0 और रोहित शर्मा 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।