IND vs SL ODI Series 2024 से पहले बागेश्वर धाम पहुंचे टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी, पंडित धीरेंद्र शास्त्री का अशीर्वाद लेकर World Cup में किया था दमदार प्रदर्शन
Kuldeep Yadav in Bageshwar Dham | IND vs SL ODI Series 2024 से पहले बागेश्वर धाम पहुंचे टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी
छतरपुर: Kuldeep Yadav in Bageshwar Dham T20 World Cup 2024 और जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार जीत के बाद टीम इंडिया ने श्रीलंका को भी तीन टी20 मैचों में धूल चटा दी और सीरीज अपने नाम कर लिया है। वहीं, आज से वनडे मैचों की श्रृंखला शुरू होगी। आज श्रीलंका और भारत के बीच पहला वनडे मैच खेला जाएगा। लेकिन इस बीच कुलदीप यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुलदीप यादव बागेश्वर धाम में नजर आ रहे हैं।
Kuldeep Yadav in Bageshwar Dham मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर धाम में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर खास आयोजन किया गया था। इस आयोजन में टीम इंडिया के कुलदीप यादव अपने परिवार के साथ बागेश्वर धाम पहुंचे थे। बता दें कि कुलदीप यादव पहले भी बागेश्वर धाम पहुंचकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री से अशीर्वाद ले चुके हैं।
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब क्रिकेटर कुलदीप यादव बागेश्वर सरकार के दर पर आशीर्नाद लेने पहुंचे हो। इससे पहले भी वह कई बार धाम आकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिल चुके हैं और आशीर्वाद ले चुके हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुलदीप यादव का प्रदर्शन दमदार रहा था। उन्होंने 5 मैच खेले थे, जिसमें 6.95 की इकॉनमी से 10 विकेट लिए थे। उन्होंने अब तक भारत के लिए 12 टेस्ट, 103 वनडे और 40 T20I खेले हैं। तीनों फॉर्मेट को मिलाकर वो 300 के करीब विकेट ले चुके हैं।
वर्ल्ड कप जीतने के बाद गुरु पूर्णिमा महोत्सव में बागेश्वर धाम सरकार का आशीर्वाद लेने पहुँचे भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव @imkuldeep18 pic.twitter.com/CAexrdLOcc
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) July 23, 2024

Facebook



