Ind vs ZIM T20 World Cup : जिम्बाब्वे से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानें संभावित प्लेइंग-11
जिम्बाब्वे से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानें संभावित प्लेइंग-11 : Team India will take on Zimbabwe, know the probable playing-11
नई दिल्ली । टीम इंडिया टी20 विश्व कप में अच्छा खेल रही है। टीम इंडिया आज जिम्बाब्वे के साथ भिड़ेगी। यदि टीम इंडिया सुपर-12 राउंड में जिम्बाब्वे को हरा दे, तो भारत का सेमीफाइनल में जानें का रास्ता आसान हो जाएगा। भारत और जिम्बाब्वे के बीच मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड मेलबर्न में खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा।
लगभग 6 साल बाद दोनों टीमें कोई टी-20 मुकाबला खेलते हुए नजर आएगी। टी20 विश्व कप में तो भारत और जिम्बाब्वे की ये पहली ही टक्कर है, इसलिए यहां तो कोई खास इतिहास नहीं है, लेकिन वनडे विश्व कप में जिम्बाब्वे कई बार भारत के लिए आफत बना है। टीम इंडिया को न सिर्फ जीत के लिए संघर्ष करना पड़ा है, बल्कि हार भी झेली है।
संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल।

Facebook



