भारत ने सैफ अंडर-17 महिला चैंपियनशिप में भूटान को 8-0 से रौंदा

भारत ने सैफ अंडर-17 महिला चैंपियनशिप में भूटान को 8-0 से रौंदा

भारत ने सैफ अंडर-17 महिला चैंपियनशिप में भूटान को 8-0 से रौंदा
Modified Date: August 24, 2025 / 06:08 pm IST
Published Date: August 24, 2025 6:08 pm IST

थिम्पू, 24 अगस्त (भाषा) अनुष्का कुमारी की हैट्रिक की बदौलत भारत ने रविवार को यहां सैफ अंडर-17 महिला चैंपियनशिप में मेजबान भूटान को 8-0 से हराकर लगातार तीसरी जीत हासिल की।

अनुष्का (53वें, 61वें, 73वें) के शानदार प्रदर्शन के अलावा अभिस्ता बसनेट (23वें, 89वें) ने दो गोल किए जबकि पर्ल फर्नांडीस (71वें), दिव्यानी लिंडा (77वें) और वलैना जादा फर्नांडीस (90+2वें) ने गोल किए।

भारतीय टीम मध्यांतर तक 1-0 से आगे थी लेकिन भारत ने दूसरे हाफ में दबदबा कायम करते हुए एकतरफा जीत दर्ज की।

 ⁠

भारत ने टूर्नामेंट में अब तक 17 गोल किये हैं जबकि उसके खिलाफ कोई भी गोल नहीं हुआ है। टीम ने इस जीत के साथ ही अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। भारत के नाम अब तीन मैचों में नौ अंक हैं, जो बांग्लादेश और नेपाल से काफी आगे हैं। इन दोनों टीमों के तीन-तीन अंक है। भूटान का अभी खाता नहीं खुला है।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में