टीम इंडिया की सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री, रोमांचक मुकाबले में कनाडा को 3-2 से हराया, लगे “जय हो..” के नारे
India beat Canada 3-2, entered the semi-finals with a bang, did this feat so many times
नई दिल्ली । हार से उबरते हुए भारतीय महिला हॉकी टीम ने तगड़ी वापसी की हैं। इंग्लैंड से मिली हार के बाद बुधवार को महिला टीम ने कनाडा को कड़े संघर्ष के बाद रोमांचक अंदाज में 3-2 से हरा दिया। भारतीय महिला टीम ने पांचवी बार गेम्स के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। टीम इंडिया 2002 के बाद से ही राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल जीतने का इंतजार कर रही है। हालांकि 2006 में मेलबर्न में हुए कॉमनवेल्थ खेलों में उसे सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था और इसके बाद से वह इन खेलों में कोई पदक हासिल नहीं कर पाई है।
आज कनाडा के खिलाफ खेले गए मैच की बात करें तो भारत के लिए लालरेमसियामी, नवनीत और सलीमा टेटे ने गोल किए। भारत ने इन तीन गोल में से दो गोल पेनल्टी कॉर्नर पर दागे, जबकि एक गोल मैदानी गोल था। खेल के पहले क्वॉर्टर में भारत 1-0 से आगे था. इसके बाद दूसरे क्वॉर्टर में दोनों टीमों ने एक-एक गोल दागा और भारत हाफ टाइम में 2-1 से आगे था।
GOAL! With her amazing skill set, Lalremsiami secures India’s third goal, giving them the lead against Canada.
CAN 2:3 IND#IndiaKaGame #HockeyIndia #B2022 #Birmingham2022 @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 3, 2022

Facebook



