SKY
नई दिल्ली : India beat West Indies by 7 wickets : भारत और वेस्टइंडीज के बीच सेंट किट्स में टी-20 सीरीज़ का तीसरा मैच खेला गया। भारत ने यह मैच 7 विकेटों से जीत लिया। इस जीत के साथ भी भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 76 रनों की जबरदस्त पारी खेली और कप्तान रोहित शर्मा के रिटायर्ड होने के बाद भी टीम को लड़खड़ाने नहीं दिया।
India beat West Indies by 7 wickets : बता दें कि, तीसरे मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग का फैसला लिया था। वेस्टइंडीज़ ने इस मैच में पहले बैटिंग की और 164 का स्कोर बनाया था। वेस्टइंडीज़ की ओर से काइल मेयर्स ने 73 रनों की बड़ी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के भी जमाए। जबकि टीम इंडिया की ओर से इस मैच में भुवनेश्वर कुमार को दो विकेट मिले, जबकि हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह को 1-1 विकेट मिला।