मलेशिया से हारकर भारत सुदिरमन कप से बाहर

मलेशिया से हारकर भारत सुदिरमन कप से बाहर

मलेशिया से हारकर भारत सुदिरमन कप से बाहर
Modified Date: May 15, 2023 / 05:46 pm IST
Published Date: May 15, 2023 5:46 pm IST

सुझोऊ (चीन), 15 मई (भाषा) भारत सुदिरमन कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में ग्रुप सी के अपने दूसरे मैच में सोमवार को यहां मलेशिया के खिलाफ एकतरफा हार के साथ इस मिश्रित टीम चैंपियनशिप से बाहर हो गया।

स्टार खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधू उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए जिससे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।

पुरुष एकल मुकाबले में जहां श्रीकांत ने काफी गलतियां की तो वहीं सिंधू को पहला गेम जीतने के बावजूद दुनिया की 30वें नंबर की खिलाड़ी गोह जिन वेई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

 ⁠

पहले मैच में ध्रुव कपिला और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी के सामने गोह सुन हुआत और लेई शेवोन जेमी की जोड़ी को हराने की कड़ी चुनौती थी लेकिन भारतीय जोड़ी को 35 मिनट में 16-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा।

श्रीकांत को इसके बाद पुरुष एकल मुकाबले में काफी गलतियां करने का खामियाजा भुगतना पड़ा और वह एकतरफा मुकाबले में दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी ली जी जिया के खिलाफ 16-21, 11-21 से हार गए जिससे भारत 0-2 से पिछड़ गया।

दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने इसके बाद गोह के खिलाफ पहले गेम में 2-11 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जीत दर्ज की लेकिन मैच में उन्हें 21-14, 10-21, 20-22 से हार का सामना करना पड़ा जिससे भारत पांच मैच के मुकाबले में 0-3 से पिछड़ गया।

इस हार से भारत ग्रुप सी में तीसरे स्थान पर रहा जबकि चीनी ताइपे और मलेशिया ने शीर्ष दो टीम के रूप में क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

भाषा सुधीर पंत

पंत


लेखक के बारे में