पारिवारिक इमरजेंसी के कारण भारत के गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल घर लौटे

पारिवारिक इमरजेंसी के कारण भारत के गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल घर लौटे

  •  
  • Publish Date - February 18, 2025 / 01:53 PM IST,
    Updated On - February 18, 2025 / 01:53 PM IST

दुबई, 18 फरवरी (भाषा ) भारत के गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल पारिवारिक इमरजेंसी के कारण दक्षिण अफ्रीका अपने घर रवाना हो गए ।

मोर्कल को पिछले साल सितंबर में भारत का गेंदबाजी कोच बनाया गया था । वह शनिवार को भारतीय टीम के साथ दुबई पहुंचे और बुधवार से शुरू हो रही चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले शुरूआती अभ्यास सत्र में भी मौजूद थे ।

वह सोमवार को दूसरे अभ्यास सत्र में भारतीय टीम के साथ नहीं थे ।

भारत को पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलना है । भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर है जिससे तेज आक्रमण का दारोमदार मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा पर है जबकि हार्दिक पंड्या चौथा विकल्प हैं ।

भाषा मोना

मोना