हर हालात में विषम परिस्थितियों में जीत सकता है भारत, महान टीम की निशानी : हेडन

हर हालात में विषम परिस्थितियों में जीत सकता है भारत, महान टीम की निशानी : हेडन

हर हालात में विषम परिस्थितियों में जीत सकता है भारत, महान टीम की निशानी : हेडन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: February 26, 2021 10:34 am IST

चेन्नई, 26 फरवरी ( भाषा ) आस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने कहा है कि भारतीय टीम में महान टीम की सारी निशानियां है क्योंकि वह हर परिस्थिति में जीतने का हुनर जानती है ।

भारत ने आस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर 2 . 1 से हराया । इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला में 2 . 1 से बढत बना ली है ।

हेडन ने पीटीआई को ईमेल पर दिये इंटरव्यू में कहा ,‘‘ भारत ने दिखा दिया है कि वह ऐसी आधुनिक टीम है जो जुझारूपन से खेलना और विषम परिस्थितियों में जीतना जानती है । अपनी धरती पर भी और विदेश में भी ।’’

 ⁠

चेन्नई और अहमदाबाद में विकेटों को लेकर हो रही आलोचना पर हेडन ने कहा ,‘‘विकेट बुरे तरीके से तैयार नहीं की गई थी । मुझे कोई दिक्कत नहीं है । हालात ऐसे होने चाहिये कि मुकाबला बराबरी का हो ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ अपनी धरती पर और विदेश में भी टीमों को हालात के अनुकूल विशेषज्ञ रखने चाहिये । आधुनिक क्रिकेट, आधुनिक प्रारूप, अलग अलग हालात और अपार संसाधनों के चलते यही सही है।’’

आस्ट्रेलिया के लिये 103 टेस्ट में 8625 रन बना चुके हेडन ने आर अश्विन और अक्षर पटेल का सामना करने में नाकाम रहे इंग्लैंड के बल्लेबाजों को सलाह देते हुए कहा ,‘‘ अहमदाबाद की विकेट ज्यादा टर्न नहीं लेती । मैं इस पर जब संभव हो स्वीप शॉट खेलने का प्रयास करता । इंग्लैंड के बल्लेबाजों को हालात के अनुरूप स्पिनरों को खेलना चाहिये ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ गेंद के टर्न नहीं लेने पर क्रॉस बैट शॉट खतरनाक होते हैं जिससे पगबाधा होने की काफी संभावना रहती है ।’’

भाषा

मोना पंत

पंत


लेखक के बारे में