IND vs ENG ODI Stopped: अचानक रूका भारत-इंग्लैंड का मुकाबला, कटक स्टेडियम में हुआ कुछ ऐसा, शर्मिंदा हुआ BCCI

IND vs ENG ODI Stopped: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच ओड़िशा के कटक में खेला जा रहा है।

IND vs ENG ODI Stopped: अचानक रूका भारत-इंग्लैंड का मुकाबला, कटक स्टेडियम में हुआ कुछ ऐसा, शर्मिंदा हुआ BCCI

IND vs ENG ODI Stopped/ Image Credit : BCCI X Handle

Modified Date: February 9, 2025 / 06:59 pm IST
Published Date: February 9, 2025 6:56 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच ओड़िशा के कटक में खेला जा रहा है।
  • भारत की पारी में 7वें ओवर की पहली गेंद बाद मैच रोकना पड़ा।
  • कटक में फ्लडलाइट्स में खराबी आने के कारण मैच रुक गया।

भुवनेश्वर: IND vs ENG ODI Stopped: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच ओड़िशा के कटक में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा लम्बे समय बाद लय में दिखे। उन्होंने पावरप्ले में 3 छक्के और 1 चौके लगाए। 18 गेंद पर 29 रन ठोक दिए हैं। इस बीच भारत की पारी में 7वें ओवर की पहली गेंद बाद मैच रोकना पड़ा। कटक में फ्लडलाइट्स में खराबी आने के कारण मैच रुक गया। दोनों टीम के खिलाड़ियों ने काफी देर तक मैदान पर इंतजार किया। फिर उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।

यह भी पढ़ें: Singer Harrdy Sandhu Detained: मशहूर सिंगर को पुलिस ने लिया हिरासत में, वजह जानकर हर कोई हुआ हैरान 

टीम इंडिया ने बनाए 47 रन

IND vs ENG ODI Stopped: भारत ने 6 ओवर के बाद बगैर विकेट के 47 रन बनाए थे। इसके बाद कटक के बाराबती स्टेडियम में एक फ्लडलाइट बुझ गई। पहले टिमटिमाई फिर बुझ गई। इसे ठीक करने की कोशिश की गई। ठीक होने के बाद 7वें ओवर में साकिब महमूद की पहली गेंद पर शुभमन गिल ने सिंगल लिया। इसके बाद फिर से लाइट बंद होने के कारण मैच रुका।

 ⁠

2022 के बाद पहली बार खेला जा रहा इंटरनेशनल मैच

IND vs ENG ODI Stopped: भारत ने मैच रुकने तक 6.1 ओवर में बगैर विकेट के 48 रन बना लिए थे। इंग्लैंड से मिले 305 रन के टारगेट के जवाब में 257 रन और चाहिए। रोहित शर्मा 29 और शुभमन गिल 17 रन बनाकर क्रीज पर थे। साकिब महमूद 3.1 ओवर में 22 रन देकर गेंदबाजी कर रहे थे। कटक के बाराबती स्टेडियम में 6 साल बाद वनडे मैच खेल गया। 2022 के बाद पहली बार कोई इंटरनेशनल मैच हुआ।

No products found.

Last update on 2025-12-05 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.