भारत को बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में मुश्किल ड्रॉ

भारत को बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में मुश्किल ड्रॉ

भारत को बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में मुश्किल ड्रॉ
Modified Date: March 25, 2025 / 09:57 pm IST
Published Date: March 25, 2025 9:57 pm IST

निंगबो (चीन), 25 मार्च (भाषा) लक्ष्य सेन सहित भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ियों को अगले महीने होने वाली बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के लिए मंगलवार को चुनौतीपूर्ण ड्रॉ मिला जिसमें शुरुआती दौर में कई कड़े प्रतिद्वंद्वी उनके सामने होंगे।

यह 500,000 अमेरिकी डॉलर की व्यक्तिगत प्रतियोगिता यहां आठ से 13 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी।

विश्व चैंपियनशिप 2021 के कांस्य पदक विजेता सेन अपने अभियान की शुरुआत चीनी ताइपे के ली चिया-हाओ के खिलाफ करेंगे जो इस महीने की शुरुआत में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे थे।

 ⁠

चिकनगुनिया से पीड़ित होने के बाद एचएस प्रणय अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं है, वह अपने पहले मैच में चीन के गुआंग जू लू का सामना करेंगे।

पुरुष एकल में प्रियांशु राजावत का सामना थाईलैंड के कांताफोन वांगचारोएन से होगा जबकि किरण जॉर्ज का सामना क्वालीफायर से होगा।

महिला एकल में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू इंडोनेशिया की दुनिया की 34वें नंबर की खिलाड़ी एस्टर नूरमी ट्राई वार्डोयो के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगी जबकि उनकी हमवतन खिलाड़ियों को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।

अनुपमा उपाध्याय थाईलैंड की पूर्व विश्व चैंपियन रतचानोक इंतानोन से भिड़ेंगी जबकि मालविका बंसोड़ को ड्रॉ में चीन की फेंग जी गाओ के खिलाफ रखा गया है। आकर्षि कश्यप का सामना चीन की दूसरी वरीयता प्राप्त यू हान से होगा।

महिला युगल में नौवीं रैंकिंग वाली त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी अपने शुरुआती मैच में क्वालीफायर का सामना करेगी।

प्रिया कोनजेंगबाम और श्रुति मिश्रा भी महिला युगल स्पर्धा में प्रतिस्पर्धा करेंगी।

पुरुष युगल में भारत का प्रतिनिधित्व पृथ्वी कृष्णमूर्ति रॉय और साई प्रतीक के साथ हरिहरन अम्सकरुनन और रुबन कुमार रेथिनासाबापति की जोड़ी द्वारा किया जाएगा।

मिश्रित युगल स्पर्धा में रोहन कपूर और रुथविका शिवानी गड्डे, सतीश करुणाकरण और आद्या वरियाथ, ध्रुव कपिला और तनिषा क्रास्टो, और अशिथ सूर्या और अमृता प्रमुथेश शामिल होंगे।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में