भारत महिला जूनियर हॉकी विश्व कप में बेल्जियम से हारा
भारत महिला जूनियर हॉकी विश्व कप में बेल्जियम से हारा
सांटियागो (चिली), दो दिसंबर (भाषा) अन्नु के दो गोल भी भारतीय टीम के काम नहीं आ सके जिसे शनिवार को यहां एफआईएच जूनियर विश्व कप के पूल सी मुकाबले में बेल्जियम से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा।
यह भारतीय टीम की लगातार दूसरी हार है।
अन्नु ने 47वें और 51वें मिनट में दो गोल कर अपनी टीम को बेल्जियम के साथ 2-2 की बराबरी पर ला दिया। बेल्जियम ने नाओ श्रेयर्स के पांचवें मिनट और फ्रांस डि मोट के 42वें मिनट में किये गये गोल से 2-0 से बढ़त बना ली थी।
लेकिन एस्ट्रिड बोनामी ने 52वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक से बेल्जियम के लिए विजयी गोल दाग दिया।
भारतीय टीम गुरूवार रात को पिछले चरण की उप विजेता जर्मनी से 3-4 से हार गयी थी। टीम ने कनाडा पर 12-0 की जीत से शुरूआत की थी।
भारत तीन मैच में तीन अंक लेकर पूल सी में अभी दूसरे स्थान पर है। बेल्जियम तीनों मैच जीतकर पूल में शीर्ष पर है।
जर्मनी पूल के अंतिम मैच में कनाडा से भिड़ेगा।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द

Facebook



