पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप अंडर-19 मैच में हाथ नहीं मिलाने की नीति बरकरार रखी भारत ने
पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप अंडर-19 मैच में हाथ नहीं मिलाने की नीति बरकरार रखी भारत ने
दुबई, 14 दिसंबर (भाषा) भारत ने रविवार को यहां एशिया कप अंडर-19 क्रिकेट मैच के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ हाथ नहीं मिलाने की नीति बरकरार रखी।
भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे और पाकिस्तान के उनके समकक्ष फरहान यूसुफ ने यहां आईसीसी अकादमी मैदान में टॉस के दौरान एक-दूसरे की अनदेखी की।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.1 ओवर में 240 रन पर सिमट गई।
भारत और पाकिस्तान दोनों ने टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की।
भारत ने टूर्नामेंट के पहले मैच में शुक्रवार को यूएई को 234 रन से हराया था जिसमें वैभव सूर्यवंशी ने 95 गेंद में 171 रन की पारी खेली थी।
पाकिस्तान ने उसी दिन मलेशिया को 297 रन से शिकस्त दी थी।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता

Facebook



